Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादी मार गिराए

हमें फॉलो करें कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादी मार गिराए
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (20:24 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए।
 
पुलवामा में किसी किस्म की अफवाह फैलने से रोकने के लिए एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्रादबडना गांव में तड़के संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए और घर-घर जाकर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान जब वे एक विशेष क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे थे तब आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
इस दौरान 2 आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान नैना लिट्टर पुलवामा निवासी इरफान अहमद देगू उर्फ अबू जरार और कदलाबल पम्पोर निवासी तसदुक अमीन शाह के रूप में की गई है। दोनों लश्कर के आतंकवादी थे और कई मामलों में वांछित थे। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
 
सूत्रों ने बताया कि इरफान इलाके में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल रहा है। वह पुलवामा के एलाहीबाद में 2018 में सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल रहा है जिसमें 1 जवान शहीद हो गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों को तब तक पुलिस के साथ सहयोग करने को कहा गया है, जब तक कि विस्फोटक सामग्री आदि हटा नहीं ली जाती। किसी तरह के प्रदर्शन से बचने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच का ताजा हाल