श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य को बृहस्पतिवार देर रात उनके पद से हटा दिया गया। पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है।
गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया है।
आदेश में लिखा है, एक स्थायी व्यवस्था होने तक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी डॉ. वैद पूर्ववर्ती पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में डीजीपी नियुक्त किए गए थे। बाद में भाजपा की ओर से गठबंधन तोड़ दिए जाने और महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद गत 20 जून से राज्य में राज्यपाल शासन है।