Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JK : बांडीपोरा जिले में आतंकी मॉडयूल ध्वस्त, गोला-बारूद के साथ आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार

हमें फॉलो करें JK : बांडीपोरा जिले में आतंकी मॉडयूल ध्वस्त, गोला-बारूद के साथ आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 3 अप्रैल 2022 (20:20 IST)
जम्मू। आतंकियों ने रविवार देर शाम दो प्रवासी नागरिकों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बीच बांडोपोरा में आतंकियों के पांच साथी हथियारों समेत पकड़े गए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पठानकोट के रहने वाले पोलट्री वाहन के ड्राइवर और कंडक्टर को देर शाम पुलवामा के नौपोरा में गोली मार दी। दोनों की पहचान पठानकोट के रहने वाले सुरिन्द्र तथा धीरज दत के तौर पर की गई है। सुरेंद्र की छाती में गोलियां लगी हैं और उसकी हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर भेजा गया है।
पुलवामा जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. बीएस तुल्लाह के मुताबिक धीरज दत की टांगों पर गोलियां लगी हैं। इस हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे और आतंकियों की तलाश को तेज किया गया था।
 
दूसरी ओर बांडीपोरा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पांच आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया।

उसकी पहचान इरफान अहमद भट, इरफान अहमद जान, सज्जाद अहमद मीर और शारिक अहमद मीर के रूप में हुई है जबकि बांडीपोरा के राख हाजिन इलाके में एक चौकी पर एक अन्य आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान हाजिन निवासी इरफान अजीज भट के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बड़ी खबर, कोवोवैक्स को टीकाकरण अभियान में शामिल करने की सिफारिश