JDS विधायक एच.डी. रेवन्ना अपहरण के मामले में जेल से रिहा, महिला के अपहरण का है आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 मई 2024 (18:08 IST)
JDS MLA HD Released from Revanna jail : जनता दल सेक्युलर (जदएस) के विधायक और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना (H.D. Revanna) को बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकाल के पाराप्पना अग्रहारा स्थित केंद्रीय जेल (Central Jail) से मंगलवार को 5 लाख के मुचलके पर रिहा कर दिया गया। एक विशेष अदालत (जनप्रतिनिधि) ने सोमवार को उन्हें अपहरण के एक मामले में जमानत दी थी।

ALSO READ: कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को राहत, इस मामले में मिली जमानत
 
महिला के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था: पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना (66) को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक महिला के कथित अपहरण के मामले में 4 मई को गिरफ्तार किया था। इस महिला का मामला एच.डी. रेवन्ना के बेटे और हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों से जुड़ा है।

ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना मामले में SIT ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
 
एच.डी. रेवन्ना को सशर्त जमानत दी : विशेष न्यायाधीश गजानन भट ने मामले की सुनवाई की और एच.डी. रेवन्ना को सशर्त जमानत दी। जेल में 6 दिन रहने के बाद बाहर आने पर एच.डी. रेवन्ना का उनके समर्थकों ने नारेबाजी के साथ स्वागत किया। उनके लिए वहां गाड़ियों का एक बड़ा काफिला मौजूद था। वहां से वे अपने पिता एच.डी. देवेगौड़ा से मिलने के लिए गए।
 
अदालत ने एच.डी. रेवन्ना को कई शर्तों के साथ जमानत दी, जैसे वे 5 लाख रुपए का मुचलका भरेंगे, उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और वे पीड़िता एवं अन्य संबंधित पक्षों को प्रभावित नहीं करेंगे। एच.डी. रेवन्ना की 3 दिन की पुलिस हिरासत 8 मई को खत्म हुई थी जिसके बाद उन्हें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। इस अदालत ने उन्हें सात दिनों के लिए यानी 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

ALSO READ: चित्रदुर्ग से भाजपा नेता गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो लीक करने का आरोप
 
यौन उत्पीड़न का है आरोप : अपहरण का यह मामला एक महिला के बेटे की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। इस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि एच.डी. रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस महिला को प्रज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए कथित रूप से अगवा कर लिया गया था।
 
रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी हिरासत में लिया था : एसआईटी ने इस मामले के सिलसिले में एच.डी. रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी हिरासत में लिया था। एसआईटी ने 3 मई को बबन्ना को गिरफ्तार किया था और 4 मई को कथित रूप से मैसुरू के हुंसर तालुक के एक फार्महाउस से इस महिला को मुक्त कराया था। महिला को मुक्त कराए जाने से कुछ घंटे बाद एच.डी. रेवन्ना को बेंगलुरु के पद्मनाभनगर में देवेगौड़ा के आवास से गिरफ्तार किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

राहुल गांधी ने दिया धक्का, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट

मुश्‍किल में संभल सांसद बर्क, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

LIVE: अंबेडकर मामले में गरमाई सियासत, संसद परिसर में सांसदों का प्रदर्शन

पहले 'विश्व ध्यान दिवस' के अवसर पर गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

सेबी ने सख्‍त किए IPO नियम, छोटी और मझोली कंपनियों पर क्या होगा असर?

अगला लेख