JDS विधायक एच.डी. रेवन्ना अपहरण के मामले में जेल से रिहा, महिला के अपहरण का है आरोप

JDS MLA HD. Released from Revanna jail
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 मई 2024 (18:08 IST)
JDS MLA HD Released from Revanna jail : जनता दल सेक्युलर (जदएस) के विधायक और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना (H.D. Revanna) को बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकाल के पाराप्पना अग्रहारा स्थित केंद्रीय जेल (Central Jail) से मंगलवार को 5 लाख के मुचलके पर रिहा कर दिया गया। एक विशेष अदालत (जनप्रतिनिधि) ने सोमवार को उन्हें अपहरण के एक मामले में जमानत दी थी।

ALSO READ: कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को राहत, इस मामले में मिली जमानत
 
महिला के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था: पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना (66) को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक महिला के कथित अपहरण के मामले में 4 मई को गिरफ्तार किया था। इस महिला का मामला एच.डी. रेवन्ना के बेटे और हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों से जुड़ा है।

ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना मामले में SIT ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
 
एच.डी. रेवन्ना को सशर्त जमानत दी : विशेष न्यायाधीश गजानन भट ने मामले की सुनवाई की और एच.डी. रेवन्ना को सशर्त जमानत दी। जेल में 6 दिन रहने के बाद बाहर आने पर एच.डी. रेवन्ना का उनके समर्थकों ने नारेबाजी के साथ स्वागत किया। उनके लिए वहां गाड़ियों का एक बड़ा काफिला मौजूद था। वहां से वे अपने पिता एच.डी. देवेगौड़ा से मिलने के लिए गए।
 
अदालत ने एच.डी. रेवन्ना को कई शर्तों के साथ जमानत दी, जैसे वे 5 लाख रुपए का मुचलका भरेंगे, उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और वे पीड़िता एवं अन्य संबंधित पक्षों को प्रभावित नहीं करेंगे। एच.डी. रेवन्ना की 3 दिन की पुलिस हिरासत 8 मई को खत्म हुई थी जिसके बाद उन्हें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। इस अदालत ने उन्हें सात दिनों के लिए यानी 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

ALSO READ: चित्रदुर्ग से भाजपा नेता गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो लीक करने का आरोप
 
यौन उत्पीड़न का है आरोप : अपहरण का यह मामला एक महिला के बेटे की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। इस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि एच.डी. रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस महिला को प्रज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए कथित रूप से अगवा कर लिया गया था।
 
रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी हिरासत में लिया था : एसआईटी ने इस मामले के सिलसिले में एच.डी. रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी हिरासत में लिया था। एसआईटी ने 3 मई को बबन्ना को गिरफ्तार किया था और 4 मई को कथित रूप से मैसुरू के हुंसर तालुक के एक फार्महाउस से इस महिला को मुक्त कराया था। महिला को मुक्त कराए जाने से कुछ घंटे बाद एच.डी. रेवन्ना को बेंगलुरु के पद्मनाभनगर में देवेगौड़ा के आवास से गिरफ्तार किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख