दिल्ली हवाई अड्डे पर जेट ब्लास्ट, पांच यात्री घायल

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (15:22 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विमान के जेट ब्लास्ट से यात्रियों को बोर्डिंग के लिए लेकर जा रही इंडिगो की बस के शीशे टूट गए जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की चंडीगढ़ से आ रही उड़ान संख्या एसजी 253 शुक्रवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी और 4.50 बजे विमान अपने निश्चित 'बे' में जाने के लिए मुड़ा। उसी समय विमान के जेट ब्लास्ट से इंडिगो की एक बस के शीशे टूट गए। बस में दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-191 के यात्री सवार थे, जिन्हें बोर्डिंग के लिए जाना था। घटना में पांच यात्री घायल हो गए।
 
जेट ब्लास्ट विमानों के जेट इंजन से निकलने वाली तेज गर्म हवा है जिसके साथ इंजन में बचे ईंधन के कारण कभी-कभी आग की लपट भी निकलती है। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में से दो यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही प्राथमिक चिकित्सा देकर उसी उड़ान से मुंबई रवाना किया गया। अन्य तीन घायलों को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनके शरीर से कांच के टुकड़े निकाल दिए। ये यात्री बस में आगे की सीट पर बैठे थे।
 
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पायलट पूरी तरह एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहे थे और अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि दुर्घटना जेट ब्लास्ट के कारण हुई है या किसी अन्य कारण से। उन्होंने कहा कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता कि विमान गलत लेन में था या बस। दोनों विमान सेवा कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल बोले, दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी, अमित शाह से नहीं संभल रही

प्रियंका गांधी ने हिंदी में सांसद पद की शपथ ली, हाथ में थी संविधान की कॉपी

Jharkhand: एक और श्रद्धा वाकर हत्याकांड, लिव इन पार्टनर के 50 टुकड़े कर दिए, आरोपी गिरफ्तार

आगरा में मेट्रो के लिए सुरंग की खुदाई, 1700 मकानों में दरारें, दहशत में लोग

मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, क्या बोले कपिल सिब्बल?

अगला लेख