दिल्ली हवाई अड्डे पर जेट ब्लास्ट, पांच यात्री घायल

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (15:22 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विमान के जेट ब्लास्ट से यात्रियों को बोर्डिंग के लिए लेकर जा रही इंडिगो की बस के शीशे टूट गए जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की चंडीगढ़ से आ रही उड़ान संख्या एसजी 253 शुक्रवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी और 4.50 बजे विमान अपने निश्चित 'बे' में जाने के लिए मुड़ा। उसी समय विमान के जेट ब्लास्ट से इंडिगो की एक बस के शीशे टूट गए। बस में दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-191 के यात्री सवार थे, जिन्हें बोर्डिंग के लिए जाना था। घटना में पांच यात्री घायल हो गए।
 
जेट ब्लास्ट विमानों के जेट इंजन से निकलने वाली तेज गर्म हवा है जिसके साथ इंजन में बचे ईंधन के कारण कभी-कभी आग की लपट भी निकलती है। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में से दो यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही प्राथमिक चिकित्सा देकर उसी उड़ान से मुंबई रवाना किया गया। अन्य तीन घायलों को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनके शरीर से कांच के टुकड़े निकाल दिए। ये यात्री बस में आगे की सीट पर बैठे थे।
 
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पायलट पूरी तरह एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहे थे और अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि दुर्घटना जेट ब्लास्ट के कारण हुई है या किसी अन्य कारण से। उन्होंने कहा कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता कि विमान गलत लेन में था या बस। दोनों विमान सेवा कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है। (वार्ता) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख