Motion against SIR: झारखंड में सत्तारूढ़ 'इंडिया' (India) गठबंधन के विधायकों ने गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया। गठबंधन ने सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का तार्किक जवाब देने का भी फैसला किया।
ALSO READ: झारखंड विधानसभा का सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के मुद्दे पर भी चर्चा की। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान विधानसभा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta