झारखंड के चतरा में गैंगरेप, नाबालिग को जिंदा जलाया

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2018 (09:36 IST)
चतरा। झारखंड के चतरा जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में चार युवकों ने बलात्कार के आरोपी पर पंचायत द्वारा जुमार्ना लगाए जाने से नाराज होकर नाबालिग बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया। युवती 98 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक युवती से बलात्कार किया। युवती ने परिजनों ने इसकी शिकायत पंचायत से कर दी। 
 
युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर गांव में एक पंचायत हुई और आरोपी पर तीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पंचायत ने आरोपी को 100 उठक-बैठक लगाने का भी आदेश दिया। हालांकि आरोपी ने पंचायत का आदेश मानने से इनकार कर दिया।

पंचायत के निर्णय से 'अपमानित' महसूस कर रहे चारों युवकों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़िता को जलाकर मार डाला। इतने में भी जब दिल नहीं माना तो दबंगों ने उसके माता-पिता की निर्ममता से पिटाई कर दी।
 
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और महिला को अस्पताल ले जाया गया है। महिला के आरोपी के साथ संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

 
पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की मुखिया तिलेश्वरी देवी सहित दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मामले पर ट्वीट कर कहा, 'चतरा में हुई हृदय विदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?