झारखंड के चतरा में गैंगरेप, नाबालिग को जिंदा जलाया

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2018 (09:36 IST)
चतरा। झारखंड के चतरा जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में चार युवकों ने बलात्कार के आरोपी पर पंचायत द्वारा जुमार्ना लगाए जाने से नाराज होकर नाबालिग बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया। युवती 98 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक युवती से बलात्कार किया। युवती ने परिजनों ने इसकी शिकायत पंचायत से कर दी। 
 
युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर गांव में एक पंचायत हुई और आरोपी पर तीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पंचायत ने आरोपी को 100 उठक-बैठक लगाने का भी आदेश दिया। हालांकि आरोपी ने पंचायत का आदेश मानने से इनकार कर दिया।

पंचायत के निर्णय से 'अपमानित' महसूस कर रहे चारों युवकों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़िता को जलाकर मार डाला। इतने में भी जब दिल नहीं माना तो दबंगों ने उसके माता-पिता की निर्ममता से पिटाई कर दी।
 
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और महिला को अस्पताल ले जाया गया है। महिला के आरोपी के साथ संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

 
पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की मुखिया तिलेश्वरी देवी सहित दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मामले पर ट्वीट कर कहा, 'चतरा में हुई हृदय विदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान महिला माओवादी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के रुख के प्रति निराशा, जानें युद्ध समाप्त करने को लेकर क्या कहा

योगी ने दी ईद की बधाई, सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का किया आह्वान

थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश

ट्रंप की धमकी को ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइलें एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

अगला लेख