Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खट्टर सरकार को JJP के विधायक का अल्टीमेटम- 15 दिनों में किसानों को मुद्दे हल करे नहीं तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें खट्टर सरकार को JJP के विधायक का अल्टीमेटम- 15 दिनों में किसानों को मुद्दे हल करे नहीं तो...
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (23:15 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा में कल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इस बीच जेजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 15 दिनों में किसानों के मुद्दे का हल कर देना चाहिए नहीं तो फिर हमें अपने समर्थन वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति आ गई है कि लोग हमें अपने गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं। हमें खुद को बचाने के लिए कवच की जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि अगर उनके एक वोट से सरकार गिर जाती है तो वे आज ही ऐसा कर देंगे। इससे क्या संदेश जाएगा? उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी को इसपर फैसला लेना चाहिए।  
 
व्हिप जारी किया : कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के विरुद्ध बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और इसके मद्देनजर पक्ष एवं विपक्ष दोनों ने अपने-अपने सदस्यों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
 
हरियाणा सरकार के मंत्री एवं भाजपा के मुख्य सचेतक कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता विधायक दल के सभी सदस्यों से 10 मार्च को सदन में लगातार उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाता है। 
 
व्हिप जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नेतृत्व की अनुमति के बिना वह सदन से बाहर न जाएं। चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी। सदस्यों से अनुरोध है कि वे मतविभाजन और मतदान के समय उपस्थित रहें।  भाजपा के सहयोगी दल जजपा ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है।
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं मुख्य सचेतक बीबी बत्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल, हरियाणा के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सदन में सरकार के विरुद्ध 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं व्हिप जारी करता हूं कि आप अनिवार्य रूप से 10 मार्च को सुबह 10 बजे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का समर्थन करें। सदस्यों से अनुरोध है कि वे सीएलपी नेता से अनुमति लिए बिना सदन से बाहर न जाएं।  हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं और वर्तमान में 88 सदस्य हैं। उनमें से भाजपा के 40, जजपा के 10 और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं। सात निर्दलियों में से पांच सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा एक सदस्य हरियाणा लोकहित पार्टी का है और वह भी सरकार के समर्थन में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

75 प्रतिशत आरक्षण के भाजपा-जजपा सरकार के फैसले से सहमत नहीं है RSS