पत्रकार, मराठी लेखक अरुण साधु का निधन

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (23:29 IST)
मुंबई। जानेमाने पत्रकार एवं लेखक अरुण साधु का हृदय संबंधी बीमारी के कारण सोमवार तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे।
 
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि साधु ने सायन अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें हृदय संबंधी बीमारी के कारण कल भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में वेंटीलेंटर पर रखा गया था।
 
अस्पताल की प्रभारी डीन डॉ. जयश्री मोंडकर ने कहा, वे  कार्डियोमायोपैथी (हृदय की मांसपेशियों संबंधी रोग) से पीड़ित थे। साधु की अंतिम इच्छा के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों के मुताबिक, वे चाहते थे कि उनके शरीर को दान कर दिया जाए।
 
उनके परिवार में पत्नी अरुणा और दो बेटियां हैं। अरुणा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। कई लोगों ने आज दोपहर में साधु के बांद्रा स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें उनके पहले उपन्यास ‘मुंबई दिनांक’ एवं उनकी पुस्तक ‘सिंहासन’ के लिए जाना जाता है। ‘सिंहासन’ पर बाद में एक मराठी फिल्म बनाई गई थी।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, द स्टेट्समैन और मराठी अखबार केसरी समेत कई समाचार पत्रों के साथ काम करने वाले साधु ने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में विभिन्न उपन्यास लिखे जिनके लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।
 
उन्हें भारतीय भाषा परिषद, एन सी केल्कर और आचार्य अत्रे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। साधु ने कई लघु कहानियों के अलावा शिवसेना के उदय, वियतनाम युद्ध और चीनी क्रांति के बारे में भी लिखा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख