Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेकाबू स्कार्पियो ने पत्रकार समेत दो को रौंदा, लोगों ने लगाई आग

हमें फॉलो करें बेकाबू स्कार्पियो ने पत्रकार समेत दो को रौंदा, लोगों ने लगाई आग
, सोमवार, 26 मार्च 2018 (11:45 IST)
आरा। बिहार में भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में नहसी टोला के समीप बेकाबू स्कॉर्पियो ने रविवार को मोटरसाइकल सवार पत्रकार समेत 2 लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पत्रकार नवीन कुमार अपने एक मित्र के साथ गड़हनी बाजार से बगवा जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर भाग रहे स्कॉर्पियो को लोगों ने घेर लिया और आग के हवाले कर दिया। हालांकि स्कॉर्पियो का चालक किसी तरह फरार हो गया। मृतक नवीन एक दैनिक समाचार-पत्र के पत्रकार थे जबकि दूसरे की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में की गई है जो बगवा के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि जिस स्कॉर्पियो से टक्कर लगी है, वह गड़हनी पंचायत के पूर्व मुखिया की है। मृत पत्रकार के परिजनों ने एक पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में एसआईटी ने पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर को लेकर भाजपा पर बरसे तोगड़िया