के. चन्द्रशेखर राव ने फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

के. चन्द्रशेखर राव ने फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Advertiesment
हमें फॉलो करें के. चन्द्रशेखर राव ने फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
हैदराबाद , गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (16:43 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्य में समय पूर्व 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में राव की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। 
 
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव को राजभवन परिसर में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राव के साथ पार्टी एमएलसी मोहम्मद महमूद अली ने भी बतौर मंत्री पद की शपथ ली। अली पूर्ववर्ती टीआरएस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को सर्वसम्मति से राव को विधायक दल का नेता चुना।
 
राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को हुए चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस की अगुवाई में बना 'प्रजा कुटमी' गठबंधन केवल 21 सीटें ही जीत पाया। राज्य में भाजपा को केवल 1 ही सीट मिली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनीति से संन्यास के सवाल पर शिवराज ने दिया यह जवाब...