नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में जीत के बाद कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा सवाल- कौन बनेगा मुख्यमंत्री का खड़ा हो गया है। खबरों के अनुसार शाम 4 बजे तक राजस्थान के मुख्यमंत्री का ऐलान करने की खबरें आ रही हैं।
सचिन पायलट और अशोक गहलोत सीएम की दौड़ में हैं। राहुल गांधी दोनों पर कार्यकर्ताओं और विधायकों से राय ले रहे हैं। कांग्रेस यहां डिप्टी सीएम का फॉर्मूला नहीं अपनाएगी। अविनाश पांडे के अनुसार शाम 4 बजे फैसला होगा। अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं। अब राहुल गांधी के फैसले के बाद ही मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें मुख्यमंत्री के लिए किसी एक नाम पर राय नहीं बन पाई। इस दौरान वेणुगोपाल ने नए विधायकों से अलग-अलग भी बात करके भी फीडबैक लिया था। करीब आठ घंटे तक विधायकों की बैठक चली।