Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Iqra Hasan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सहारनपुर (उप्र) , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:21 IST)
Kanwar Yatra News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कैराना की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित 3 शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। सांसद इकरा हसन ने इसे गर्व का क्षण बताया। हसन ने कहा, इस सेवा का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मुझे यहां धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की झलक देखने को मिली जो कि भारत की सच्ची ताकत है।
 
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित तीन शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।
हसन ने कहा, इस सेवा का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मुझे यहां धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की झलक देखने को मिली जो कि भारत की सच्ची ताकत है। उन्होंने कहा, यह गर्व का क्षण है कि एक मुस्लिम महिला सांसद शिव भक्तों की सेवा कर सकती है। यह महज एक देश नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कृति की भूमि है।
पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं हसन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पुरुषों और महिलाओं की नि:स्वार्थ सेवा की भी प्रशंसा की और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, यहां बिना भेदभाव के जिस तरह से सेवाएं दी जा रही हैं, उससे आज की राजनीति को सीख लेनी चाहिए। शिविरों में आयोजकों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और शिविर संचालन के लिए उनकी सराहना की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन को पछाड़ बच्चे पैदा करने में भारत दुनिया में No.1, हर दिन बस रहा एक छोटा शहर