कमलनाथ पर संकट का साया, क्या गिर जाएगी मप्र सरकार?

Webdunia
सोमवार, 24 जून 2019 (14:05 IST)
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही उसके गिरने की अटकलें भी शुरू हो गई थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली एकतरफा जीत के बाद तो अब राज्य की कमलनाथ सरकार पर खतरे मंडराने लगे हैं। भाजपा ने मध्यावधि चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि मुख्‍यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार को पूरी तरह आश्वस्त हैं।
 
दरअसल, कमलनाथ राज्य में अल्पमत सरकार चला रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं, जो कि बहुमत के आंकड़े से 2 कम हैं। सबसे बड़े दल के नाते कांग्रेस ने बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से तो बना ली, लेकिन ये सभी निर्दलीय विधायक चाहते हैं कि उन्हें भी 'सत्ता सुख' प्राप्त हो।
 
बसपा के विधायक तो परोक्ष रूप से कई बार कमलनाथ सरकार को धमकी दे चुके हैं, वहीं बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्रसिंह उर्फ शेरा भैया ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान बागी तेवर अपना लिए थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया था। काफी मान-मनौव्वल के बाद कांग्रेस के इस बागी विधायक ने अपना फैसला बदल लिया था। तब कहा गया था कि अगले विस्तार में मंत्री बनाए जाने की शर्त पर शेरा भैया माने हैं। 
 
सुसनेर से विधायक राणा विक्रम सिंह उर्फ गुड्‍डू भैया भी मंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं। राणा भी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव जीते थे। बाद में उन्होंने कमलनाथ सरकार को समर्थन दे दिया था। कांग्रेस के टिकट पर जीते जयस के हीरालाल अलावा भी समय-समय पर अपनी महत्वाकांक्षाओं का इजहार कर चुके हैं। सपा और बसपा भी सरकार से समर्थन की कीमत चाहती हैं। 
 
मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के लिए इन सबसे बड़ी चुनौती सिंधिया खेमा है। इस खेमे के विधायकों और मंत्रियों ने सरकार के खिलाफ विरोधी तेवर अपना लिए हैं। राज्य के मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, प्रद्युम्नसिंह तोमर और इमरती देवी ने भी हाल ही कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सिंधिया भी गुना में मिली करारी हार से तिलमिलाए बैठे हैं। ऐसे में कहा जा रहा आगामी मानसून सत्र कांग्रेस सरकार के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।
 
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाकर सरकार बनाने के मूड में नहीं दिख रही है। वह चाहती है कि मध्यावधि चुनाव करवाकर राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जाए। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने मध्यावधि चुनाव के संकेत देते हुए कार्यकर्ताओं से इस दिशा में जुट जाने के लिए कहा है।
 
रामलाल ने एक बैठक में सांसदों और विधायक से स्पष्ट कहा है कि कार्यकर्ता उन बूथों पर विशेष तौर पर काम करें जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार मिली है। हालांकि 121 विधायक साथ होने का दावा करने वाली कांग्रेस ने इसे भाजपा का खयाली-पुलाव बताया है। हालांकि कमलनाथ की सरकार रहेगी या बचेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन दोनों ही पक्ष अपने-अपने दावों के साथ काम पर लग गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख