Kamlesh Tiwari case : पुलिस गिरफ्त से बाहर शूटर, कमलेश के परिजनों से मिलेंगे CM योगी

Webdunia
रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (07:42 IST)
लखनऊ। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। खबरों के अनुसार हत्या में शामिल दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों की तलाश के लिए 60 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली गई। हिन्दू समाज पार्टी के नेता तिवारी (45) की शुक्रवार को लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। 
 
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए : कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों युवक 25 फुटेज में दिखाई दिए। 22 घंटे के दौरान कुल 155 कॉल का ब्योरा खंगाला गया है। मामले में पुलिस ने 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है।
 
ALSO READ: यूपी सरकार ने मानी 9 मांगें, तब हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार
महराष्ट्र एटीएस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार : महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को यहां मोमिनपुर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीएम योगी ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा : शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि भय पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, उनके मंसूबों को हम सख्ती के साथ कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी।
 
ALSO READ: कमलेश तिवारी हत्याकांड की टाइमिंग को लेकर उठे सवाल
 
योगी ने कहा कि हत्यारे जिस रूप में आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए, कमलेश के साथ जलपान किया और उनके निजी सहायक और बेटे को कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार में भेज दिया। जब वे अकेले हो गए, तब उनकी हत्या कर दी गई, इससे लगता है कि हत्यारे शातिर अपराधी थे।
एटीएस के अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरागों के आधार पर गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सैयद आसिम अली (29) के रूप में हुई है। वह शहर में हार्डवेयर का कारोबार करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अली ने पूर्व में तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था और यूट्यूब वीडियो में उन्हें 'चेतावनी' भी दी थी।
 
उप्र पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया था : इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने सूरत जिले के तीन निवासियों समेत कुल पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शुक्रवार को हुई इस हत्या के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ-साथ गुजरात में सूरत निवासियों फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तिवारी की पत्नी ने मुफ्ती काजमी और अनवारुल हक पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख