CM से मिलने के बाद भी संतुष्ट नहीं है कमलेश तिवारी की मां, कहा- मजबूरी में जाना पड़ा

अवनीश कुमार
रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (18:41 IST)
लखनऊ। यूपी पुलिस भले ही कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari murder case) की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही हो, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने के बाद भी उनकी मां संतुष्ट नहीं दिखाई देती।

इससे पहले उन्होंने एक भाजपा नेता पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि सुरक्षा क्यों हटाई गई? कमलेश तिवारी की मां ने एक बयान जारी कर कहा कि सीएम से मिलने के बाद मैं संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में 13 दिन कहीं जाया नहीं जाता।

उन्होंने कहा कि जब कहा गया कि बुलाया गया है तो बहुत मजबूरी में सीएम से मिलने जाना पड़ा। पुलिस वाले बार-बार दबाव डाल रहे थे। हमें जबरदस्ती लखनऊ लाया गया। उन्होंने सीएम से हुई मुलाकात को फेल बताते हुए कहा कि हमारी इच्छा के अनुसार, न उनका हाव रहा और न भाव।
उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो तलवार उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि कमलेश तिवारी के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कमलेश तिवारी की मां, पत्नी और बेटा मौजूद थे।

परिवार ने एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग की। खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने के साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। योगी आदित्यनाथ ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी सारी मांगें जल्द पूरी की जाएंगी। परिजनों से मुलाकात के बीच मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को भी तलब किया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि मेरे परिवार को न्याय मिलेगा। हमने हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमें आश्वासन दिया कि उन्हें दंडित किया जाएगा।
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की सहायता के लिए MP सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बंगाल में हाईकोर्ट ने कई वर्गों का OBC दर्जा किया रद्द, अब तक के लाभार्थी नहीं होंगे प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया में बर्ड फ्लू का पहला मामला, भारत प्रवास पर बच्चे को हुआ था संक्रमण

अगला लेख