कान्हा में बारहसिंघों की संख्या 66 से बढ़कर 600 हुई

Webdunia
शनिवार, 21 मार्च 2015 (14:54 IST)
भोपाल। विश्व की सबसे ज्यादा संकट में आईं वन्यप्राणी प्रजातियों में से एक हार्डग्राउंड बारहसिंघा का सफल पुनर्स्थापन कर कान्हा टाइगर रिजर्व ने वैश्विक वन्य प्राणी संरक्षण जगत में सफलता की नई इबारत लिख दी है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विशेषज्ञों, चिकित्सकों और तकनीशियनों की टीम के साथ कान्हा प्रबंधन ने पहली बार बिना ट्रेन्क्यूलाइजर की मदद के 7 जनवरी 2015 को वनविहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल को 7 बारहसिंघा और 4 एवं 15 मार्च 2015 को 8-8 हार्डग्राउंड बारहसिंघा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजे थे। ये वन्यप्राणी जो आज न केवल जीवित और सुरक्षित हैं, बल्कि नए वातावरण में रच-बस भी गए हैं।

विश्व में कान्हा टाइगर रिजर्व ही एकमात्र स्थान है, जहां हार्डग्राउंड बारहसिंघा (सर्वस ड्यूवाउसेली ब्रेंडरी) बचे हैं। अन्यत्र भी इनकी आबादी बढ़ाने और कभी किसी महामारी के चलते इनके अस्तित्व पर कोई संकट न आए, इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश वन विभाग ने यह शिफ्टिंग की है।

विश्व में बारहसिंघा की कुल 3 उपप्रजातियां भारत एवं नेपाल में पाई जाती हैं। भारत में ये कान्हा टाइगर रिजर्व, दुधवा एवं काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं मनास राष्ट्रीय उद्यान तक सीमित हो गई हैं। बढ़ती कृषि भूमि और शिकारियों के कारण इनकी संख्या में तेजी से कमी हो गई थी।

वर्ष 1938 में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और आसपास लगभग 3,000 बारहसिंघा थे। इनके बाद इनकी संख्या में लगातार कमी आती गई। वर्ष 1953 के आकलन में 551 और 1970 में मात्र 66 बारहसिंघा टाइगर रिजर्व में बचे थे।

कान्हा प्रबंधन के अथक प्रयासों से आज यहां लगभग 600 बारहसिंघा हो गए हैं और अपेक्षाकृत रूप से सुरक्षित भी हैं। स्माल पॉपुलेशन बायोलॉजी के अनुसार छोटी जैव-संख्या पर अनेक प्रकार के प्रतिकूल जेनेटिक एवं पर्यावरणीय कारक कार्य करते रहते हैं अत: इनका लगातार प्रभावकारी प्रबंधन जरूरी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक कान्हा प्रबंधन द्वारा बारहसिंघा संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें एन्क्लोजर का निर्माण, आवास स्थलों का लगातार विकास कार्य, जल विकास, दलदली क्षेत्रों का निर्माण आदि शामिल हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस