कंझावला मामले में बड़ा खुलासा : आरोपियों ने उधार ली थी कार, स्कूटी पर एक नहीं 2 लड़कियां थीं

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (08:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि रात करीब दो बजे हुई इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी। कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और हादसे के वक्त स्कूटी पर एक नहीं 2 लड़कियां थीं।
 
प्राथमिकी के अनुसार, दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार ली और दुर्घटना के बाद कार वापस उसके घर पर खड़ी कर दी। दोनों ने आशुतोष को बताया कि उन्होंने शराब पी थी और कृष्ण विहार इलाके में कार की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी। प्राथमिकी के अनुसार, बाद में वे कंझावला की ओर भाग गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।
 
पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूटी सुलतानपुरी के कृष्ण विहार इलाके से मिली है। प्राथमिकी के अनुसार, कंझावला थाने को तीन पीसीआर कॉल आए कि एक युवती का निर्वस्त्र शव जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास पड़ा हुआ है।
 
कंझावला थाने के एक एसआई ने पीसीआर कॉल करने वाले एक व्यक्ति से संपर्क किया और पता चला कि ग्रे रंग की एक बलेनो कार दुर्घटना में लिप्त थी, जिसके बाद पुलिस बुधविहार, फेज-1 पहुंची जहां कार का मालिक लोकेश मिला।
 
स्कूटी पर थीं 2 लड़कियां : दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। उसे हादसे में हल्की चोट लगी थी। घटना के बाद वह घर चली गई थी। लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया और कार उसे घसीटकर ले गई।
 
 
कैसे हुआ हादसा : प्राथमिकी के अनुसार, दीपक ने एसआई को बताया कि वह कार चला रहा था और अन्य आरोपी मनोज मित्तल उसके आगे की सीट पर बैठा था, जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे की सीट पर थे। कृष्ण विहार में, उनकी कार की एक स्कूटी से टक्कर हो गई, जिसे एक युवती चली रही थी। युवती स्कूटी से नीचे गिर गई। वे डर गए और कंझावला की ओर भागे।
 
प्राथमिकी में कहा गया है कि जब उन्होंने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने देखा कि स्कूट चला रही युवती उनकी गाड़ी के नीचे पड़ी है। उसके अनुसार, वे डर गए और युवती को वहां छोड़कर फरार हो गए। बाद में वे आशुतोष के घर गए और कार वहां खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए।
 
युवती के शव का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। युवती के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है। शव को रात में कॉलेज में ही रखा गया है।
 
पुलिस इस तरह समझेगी घटनाक्रम: विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा ने प्रेसवार्ता में कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया जाएगा। 
 
फॉरेंसिक प्रयोगशाला के ‘मौका-ए-वारदात’ प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने सोमवार को वाहनों की और मौके पर जांच की। गुप्ता ने कहा कि हमारी आठ सदस्यों की दो विशेषज्ञ टीम ने वाहनों की और शव जहां मिला था उस जगह की तथा क्षतिग्रस्त स्कूटी जहां मिली थी, वहां की जांच की। फॉरेंसिक टीम को शव जहां से मिला है वहां और कार के निचले हिस्से से खून के निशान मिले हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख