Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर में हुई बैंक चोरी का खुलासा, 11 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कानपुर में हुई बैंक चोरी का खुलासा, 11 गिरफ्तार
कानपुर , रविवार, 4 मार्च 2018 (18:54 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई बैंक में चोरी का खुलासा करते हुए इस मामले में दो महिलाओं समेत 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सारा माल बरामद करने का दावा किया हैं।

पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने आज यहां बताया कि गत 19 फरवरी को नौबस्ता के पशुपति नगर स्थित यूनियन बैंक में चोरों ने स्ट्रांग रूम और 32 लॉकर गैस कटर से काटते हुए करोड़ों रुपए के सोने-चांदी, हीरे और नकदी चुरा लिए थे।

उन्होंने बताया कि कन्नौज, इटावा के इकदिल, पश्चिम बंगाल के मालदा व झारखण्ड से दो महिलाओं सहित 11 आरोपियों को को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से सोने-चांदी, हीरे व नकदी सहित अन्य सभी माल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक चोरी का खुलासा कर सारा माल बरामद करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह ने ढाई लाख का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग