Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कमल संदेश पदयात्रा' के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

हमें फॉलो करें 'कमल संदेश पदयात्रा' के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (23:14 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में भाजपा की बूथवार निकाली जा रही 'कमल संदेश पदयात्रा' पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की भेंट चढ़ गई। कमल पदयात्रा के दौरान बीजेपी के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के लोग बीच सड़क आपस में ही मारपीट करने लगे। जिसमें एक बूथ कार्यकर्ता घायल हो गया।
 
 
बीजेपी के दोनों गुट रिपोर्ट लिखाने कलेक्टर गंज थाने पहुंचे तो वहां पर भी पुलिस के सामने ही हाथापाई और गाली-गलौज पर उतारू हो गए। बीजेपी कार्यकर्ता होने के चलते पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जिलेवार 'कमल संदेश पदयात्रा' निकाल रही है। कानपुर में शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई की अगुआई में वार्ड 89 कोपरगंज में पदयात्रा निकाली जा रही थी।
 
पदयात्रा समाप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री सतीश महाना समर्थक रमेश गुप्ता किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे जिसको लेकर वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौज करने का विरोध किया, तो रमेश गुप्ता के साथी लोग हमलावर हो गए और दोनों तरफ से बीच सड़क जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में बूथ का कार्यकर्ता कुशाग्र घायल हो गया। दोनों गुटों के लोग रिपोर्ट लिखवाने कलेक्टर गंज थाने पहुंचे, लेकिन वहां पर एक बार फिर आपस में मारपीट और धक्का-मुक्की करने लगे।
 
पुलिस ने किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और घायल कुशाग्र का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल ले गई। घायल कुशाग्र ने बताया कि पदयात्रा समाप्त होने के बाद वे सलिल विश्नोई के साथ जलपान कर रहे थे। बीजेपी के दूसरे गुट के लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसका सभी ने विरोध किया। जब सभी कार्यकर्ता चले गए तब दूसरे गुट के लोगों ने पकड़कर मारपीट की। कुशाग्र ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 1 घंटे से रिपोर्ट लिखवाने के लिए आया हूं लेकिन पुलिस सीमा विवाद में फंसी हुई है।
 
इस मामले को लेकर वार्ड 89 की बीजेपी पार्षद ऋचा सक्सेना का कहना है कि मेरे वार्ड में 'कमल संदेश पदयात्रा' निकाली गई थी। पदयात्रा समाप्त होने के बाद दूसरे वार्ड के रमेश गुप्ता, जो कि बीजेपी समर्थक हैं, हम लोगों को गाली बकने लगे। जब प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई को गाली देने लगे तो कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिस पर वे और उनके साथी मारपीट करने लगे।
 
युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नवाब सिंह ने बताया कि मंत्री के समर्थकों ने मारपीट की है और रिपोर्ट लिखाकर हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने कहा कि कुछ लोगों ने गलत किया है और उनके खिलाफ तहरीर दी गई है, कार्रवाई जरूर होगी। कलेक्टर गंज इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किरकिरी होने के बाद गडकरी की सफाई, माल्या पर मेरी टिप्पणी को तोड़ा-मरोड़ा गया