मैसुरु। कर्नाटक में चामराजनगर जिले के सुलवादी गांव में शुक्रवार को मरम्मा मंदिर में दूषित भोजन करने के बाद 2 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य बीमार हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बहुत से पीड़ित अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में दूषित भोजन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं ने मंदिर के गोपुरम आधारशिला समारोह में भोजन करने के बाद उल्टी और बेचैनी की शिकायत की। उन्हें कोल्लेगल के निकट और मैसुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोपम्मा (35), शांता (20), अनिता (12) और पापन्ना (50) के रूप में की गई है। अन्य मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। 11 लोगों को गंभीर स्थिति में मैसुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन ने कौवों को भी भोजन दिया था जिसे खाकर कुछ कौवों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दु:ख जताया है और संबंधित अधिकारियों को बीमारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। चामराजनगर की उपायुक्त बीबी कावेरी, पुलिस प्रमुख एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा और चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसाद ने अस्पतालों का दौरा कर घायलों का हालचाल पूछा है। (वार्ता)