Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP के एटा में सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanwar Yatra
, सोमवार, 8 अगस्त 2022 (16:57 IST)
एटा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आगरा-बरेली राजमार्ग पर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में मोटरसाइकल फिसलने से उस पर सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने हंगामा किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी दो कांवड़िए मोटरसाइकल पर सवार होकर कासगंज के सोरों लहरा घाट से गंगा जल लेने जा रहे थे और रास्ते में मिरहची कस्बे के पास एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में उनकी मोटरसाइकल बारिश के कारण सड़क पर फिसल गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में शिकोहाबाद निवासी कांवड़िए विवेक (25) की मौत हो गई तथा उसका साथी सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुशवाह ने बताया कि इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने हंगामा किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।(भाषा)
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने से 1 की मौत, कुछ मकानों को कराया खाली