कर्नाटक में कोविड 19 के नए मामलों को लेकर क्या बोले सीएम सिद्धरमैया

राज्य में कोविड 19 के नए मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि (कोरोना) वायरस के जिस स्वरूप का संक्रमण फैल रहा है वह गंभीर प्रकृति का नहीं है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 मई 2025 (16:55 IST)
New cases of Covid 19 in Karnataka: राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah)  ने मंगलवार को कहा कि (कोरोना) वायरस के जिस स्वरूप का संक्रमण फैल रहा है वह गंभीर प्रकृति का नहीं है, हालांकि एहतियाती उपाय किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी आवश्यक उपाय करने और भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल और अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और 'कोविड टास्क फोर्स' के प्रमुख से भी जानकारी हासिल की। सिद्धरमैया ने कहा कि मैंने कुछ एहतियाती कदम उठाने को कहा है। हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, जांच किट आदि को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इनकी उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।ALSO READ: बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित
 
उन्होंने यहां कहा कि राज्य में अभी 80 उपचाराधीन मरीज हैं। उन्होंने कहा कि हमने अभिभावकों से कहा है कि वे सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रस्त बच्चों को स्कूल न भेजें। बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है। आप (मीडियाकर्मी) भी मास्क पहनें।ALSO READ: कोविड 19 के हल्के लक्षणों से राहत पाने के लिए अपनाएं 10 असरदार घरेलू उपाय, तुरंत बूस्ट होगी इम्यूनिटी
 
यह पूछे जाने पर कि क्या सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने और टीकाकरण कराने के बारे में कोई चर्चा हुई है? मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा है कि अगर टीके उपलब्ध हैं तो खरीद लें। उन्होंने कहा कि अभी सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन बुजुर्ग, अन्य बीमारियां से जूझ रहे, गुर्दे और दिल से संबंधित बीमारी से ग्रस्त लोगों को मास्क पहनना चाहिए। विदेश से आने वालों की जांच या निगरानी के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई कदम उठाने के बारे में सूचना नहीं मिली है, लेकिन सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को इंदौर को देंगे सौग़ात, मेट्रो के येलो लाइन सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का करेंगे शुभारंभ

जल गंगा संवर्धन अभियान: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की शीतलदास बगिया की सफाई, सफाईकर्मियों का किया सम्मान

ऑपरेशन सिंदूर जारी पर BSF IG बोले, बॉर्डर पर चौकसी में कमी नहीं, हर इंच पर कड़ी नजर

IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तीनों सेनाओं के प्रमुख आमंत्रित

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 18 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 11 पर था 39 लाख का इनाम

अगला लेख