बेंगलुरु। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस और जद (एस) के 17 अयोग्य विधायकों के लिए 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त किए जाने के कुछ ही घंटे बाद उपमुख्यमंत्री अश्वत्थनारायण सीएन ने दावा किया कि विपक्षी दलों के ये नेता 14 नवंबर को भाजपा में शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों (अयोग्य विधायकों) ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है और हमारे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। पार्टी में शमिल होने के लिए उनका स्वागत है।
दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल सुबह साढ़े दस बजे बेंगलुरू में वे मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
अश्वत्थनारायण के साथ कुछ अयोग्य विधायकों ने फैसले के बाद भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पार्टी नेता और अयोग्य विधायक मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से गुरुवार को मुलाकात करेंगे और भविष्य की योजना के बारे में निर्णय करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोई दिक्कत या कोई अन्य चीज नहीं है, वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं और शामिल होंगे... उपचुनाव और अन्य बातें बाद में होंगी।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस और जद एस के 17 विधायकों को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के आर. रमेश कुमार की ओर से अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को बरकरार रखा लेकिन उन्हें 5 दिसंबर को होने वाला उपचनुाव लड़ने की अनुमति दे दी।