Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को धमकी, सुरक्षा मिली

हमें फॉलो करें कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को धमकी, सुरक्षा मिली
, शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (17:34 IST)
कासगंज (उत्तरप्रदेश)। गणतंत्र दिवस पर कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को कथित रूप से धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
 
 
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने यहां बताया कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने गुरुवार की रात 2 मोटरसाइकल सवार युवकों ने धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद गुप्ता परिवार की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैयार कर दिए गए हैं।
 
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता एक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से तिरंगा यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर 2 समुदायों में शुरू हुई बहस हिंसक झड़प में तब्दील हो गई थी।
 
इस दौरान हुई गोलीबारी में चंदन नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने चंदन की हत्या के मामले में सलीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सलीम ने ही चंदन को गोली मारी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंद रहा सर्राफा बाजार