उफ यह सर्दी, ऊपर से बिजली बेदर्दी

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 5 जनवरी 2015 (18:29 IST)
श्रीनगर। सर्दी की शुरूआत के साथ ही कश्मीरियों ने बिजली की तलाश आरंभ कर दी थी क्योंकि भयानक सर्दी के आगमन के साथ ही बिजली लापता होनी शुरू हो गई थी। बिजली विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं। वह अपने उन वादों से भी मुकर गई है जो इलेक्ट्रानिक मीटर लगाने के साथ ही किए गए थे।
 
बिजली संकट के कारण कश्मीरी जबरदस्त संकट के दौर से गुजर रहे हैं। वर्ष 2003 में पारंपारिक मीटरों को बदल कर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाते समय 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा किया गया था। पर यह आज तक पूरा नहीं हो पाया है। हालत यह है कि 24 घंटों में 8 से 12 घंटों के कट से हर कोई बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
 
यह बात थी उन इलाकों की है जहां इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए गए हैं और जहां मीटर नहीं हैं वहां बिजली आपूर्ति खुदा के आसरे है। बिजली विभाग कहता है कि सर्दी के आगमन के साथ ही मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। राज्य में डिमांड के मुकाबले 550 मैगावाट बिजली की प्रतिदिन कमी है।
 
राज्य के पन बिजली प्रोजेक्टों में बिजली का उत्पादन आधे से भी कम हो गया है। तो नार्दन ग्रिड ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति करने से मना कर दिया है। अभी तक बिजली कटौती के पीछे बिजली विभाग राजस्व में कमी का रोना रोता था पर अब जबकि वह खुद स्वीकार कर रहा है कि उसके राजस्व में 128 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो ऐसे में बिजली कटौती क्यों की जा रही है का सवाल अभी भी अनुत्तरित है।
 
राज्य में 1200 मेगावाट बिजली की जरूरत है पर सभी स्रोत्रों से कुल मिला कर उसे 600 से 700 मैगावाट बिजली ही मिल पा रही है। नार्दन ग्रिड हिस्से से अधिक बिजली लेने पर चेतावनी भी दे चुका है जिसके बाद राज्य में 15 घंटों की आरंभ की गई बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है।
 
हालांकि राज्य में 20 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है पर अभी तक सिर्फ 1865 मैगावाट क्षमता का ही दोहन किया जा सका है। इसमें से एक चौथाई ही राज्य को मिल पा रही है बाकी शेष देश को सप्लाई की जा रही है। पिछले साल बगलिहार की 300 मैगवाट की दो इकाईयां शुरू होने के बावजूद पानी के स्तर में आई कमी ने भी राज्य में बिजली संकट पैदा कर दिया है।
 
ऐसा भी नहीं है कि बिजली की तलाश में सिर्फ कश्मीरवासी ही हों बल्कि जम्मू संभाग के पहाड़ी और दूर दराज के इलाकों की भी यही दशा है। यही नहीं सुरक्षाधिकारियों ने भी बिजली विभाग से शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बिजली बंद न करने का आग्रह किया है। असल में पुलिस का अभी तक का अनुभव यही है कि आतंकी कई बार बिजली कटौती का लाभ उठा कर विस्फोट और हमले कर चुके हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

रील की खुमारी पड़ी भारी, 6 छात्राओं के जीवन में संकट, CCTV देख उड़े होश

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

Milkipur By Election Result 2025 : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर BJP का कब्जा, 61000 से ज्यादा वोटों से जीते चन्द्रभानु पासवान

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट