कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं लगातार छठे दिन बंद

Webdunia
बुधवार, 17 अगस्त 2016 (11:59 IST)
श्रीनगर। हिंसाग्रस्त कश्मीर घाटी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेल्युलर सेवा सहित सभी कंपनियों की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बुधवार को लगातार छठे दिन बंद रखा गया है जिससे मीडियाकर्मियों, डॉक्टरों और छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 
घाटी में पिछले 48 घंटों के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई में छह लोगों की मौत हो जाने के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए कर्फ्यू जारी है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही कश्मीर घाटी में बीएसएनएल सहित सभी मोबाइल कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है। इसके साथ ही निजी ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनी सीएनएस सहित बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड सेवाओं को भी 13 अगस्त से बंद रखा गया है।
 
कश्मीर विश्वविद्यालय की एक छात्रा हफ्सा भट ने कहा कि इंटरनेट के काम नहीं करने से कश्मीर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना असाइनमेंट्स डाउनलोड नहीं कर पा रही हूं। मैं इसे कैसे समय पर पूरा कर सकती हूं। जैसे ही स्थितियों में सुधार होगा वैसे ही मुझसे इस महीने होने वाली पहली सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
 
एक अमेरिकी कंपनी में काम करने वाले चिकित्सा सलाहकार बिलाल मुघलू ने कहा कि पिछले छह दिनों से काम नहीं कर पा रहा हूं और मुझे डर है कि कहीं वो मेरा अनुबंध न खत्म कर दें। इसी प्रकार देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सैकड़ों कश्मीरी और व्यापारी इंटरनेट की कमी के कारण अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

रुपए पर क्यों लगी महात्मा गांधी की तस्वीर, इन नामों पर भी हुआ था विचार

गुजरात : AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, इस मामले में हैं आरोपी

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

अगला लेख