कश्मीर में एकतरफा सीजफायर खत्म, अब सुरक्षाबल आतंकियों का निकालेंगे दम

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 17 जून 2018 (17:25 IST)
श्रीनगर। यह खबर आतंकियों के लिए बुरी साबित हो सकती है कि पिछले 1 माह के दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों के एकतरफा रमजान सीजफायर के अरसे में जो कहर कश्मीर में बरपाया, उसका बदला अब सुरक्षाबल चुन-चुनकर और गिन-गिनकर लेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने कश्मीर में रमजान के दौरान लागू एकतरफा सीजफायर को खत्म करने की घोषणा कर दी है।
 
 
केंद्र ने ऐलान किया है कि अब सुरक्षाबल बिना किसी रोक-टोक के आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चला सकते हैं। बता दें कि कश्मीर में लागू एकतरफा सीजफायर के दौरान आतंकी वारदात में तेजी के साथ इजाफा दर्ज किया गया है, बावजूद इसके सेना ने अपनी ओर से कोई भी ऑपरेशन जारी नहीं किया था।
 
अगर आकड़ों की बात की जाए तो रमजान के दौरान आतंकी वारदातों में दोगुना का इजाफा हुआ है। आशंका जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार कश्मीर में सीजफायर के समय सीमा को बढ़ाने की मूड में थी लेकिन ईद के ठीक 1 दिन बाद ही सीजफायर को खत्म कर दिया गया है।
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। पीएमओ मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता है कि अमरनाथ यात्रा का शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाए। गृह मंत्रालय ने सभी इनपुटों को संज्ञान में ले लिया है।
 
दरअसल, खबर यह थी कि सीजफायर के दौरान एक बार फिर से पत्थरबाजों के गुट सक्रिय हो उठे थे जिनका अगला निशाना अमरनाथ यात्रियों के जत्थे होंगे और उन्हें आतंकियों का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए यह कदम उठाया गया है और सीजफायर को समाप्त किया गया है।
 
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि रमजान के दौरान सीजफायर के इस फैसले की चौतरफा तारीफ हुई थी। राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुस्लिम भाइयों और बहनों को शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाने के लिए सुरक्षाबलों ने सरकार के फैसले को जैसे लागू किया, हम उसकी सराहना करते हैं।
 
उन्होंने लिखा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरे देश के लोगों की तरफ से सराहा गया और आम नागरिकों के लिए राहत लेकर आया। यह उम्मीद की गई थी कि हर कोई इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने में सहयोग करेगा। सुरक्षा बलों ने इस अवधि के दौरान अनुकरणीय संयम प्रदर्शित किया जबकि आतंकवादियों ने अपने हमले जारी रखे जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु और चोटें हुईं।
 
सीजफायर की समाप्ति पर डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा है अब सेना आतंकी को उनकी हरकतों का सही तरीके से जवाब देगी। सेना अब कश्मीर में सभी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सेना अब आतंकियों को खोज-खोजकर उन्हें उनके 'मुकाम' पर पहुंचाएगी।
 
इस बीच सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने कहा कि हम हम हर आदेश को लागू करेंगे, जो हमें दिया जाएगा। हम सभी को बताना चाहते हैं कि सुरक्षाबल इस समय अलर्ट पर हैं। अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। हमने सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के लिए आदेश दे दिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

अगला लेख