कश्मीर पर बर्फ का पहरा: चिल्लेकलां में भयानक सर्दी से चिल्ला रही कश्मीर वादी

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 23 जनवरी 2021 (14:12 IST)
जम्मू। पश्चिमी विक्षोभ के कारण चिल्लेकलां में भयानक सर्दी के कारण कश्मीर वादी चिल्लाने को मजबूर हुई है। ताजा बर्फबारी के कारण कश्मीर पर बर्फ का भी पहरा लग चुका है जिस कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है।कश्मीर घाटी में ताजा हिमपात हुआ है। श्रीनगर में आज शनिवार सुबह 2 इंच हिमपात हुआ, जो अभी तक जारी है। सुबह से हो रहे हिमपात की वजह से श्रीनगर के एयरपोर्ट से सुबह से उड़ानें संभव नहीं हो सकीं। मौसम साफ रहने की सूरत में ही उड़ाने बहाल हो सकेंगी।
ALSO READ: बर्फबारी के कारण कश्मीर में विमान सेवाएं प्रभावित
जवाहर टनल के समीप काफी हिमपात हुआ है। विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में 10 इंच ताजा हिमपात हुआ है जबकि कूपवाड़ा में 3 इंच और काजीगुंड में 1 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज हुआ है। कटड़ा में भी बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। इसके बावजूद माता वैष्णोदेवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का आना बदस्तूर जारी है। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।


श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। जगह-जगह अंगीठी जलाई गई है और गर्म पानी का भी इंतजाम किया गया है। बारिश के कारण कटड़ा से सांझी छत तक की हेलीकॉप्टर सेवा भी प्रभावित हुई है।
ALSO READ: भयानक बर्फबारी के बीच कश्मीर में मचा हाहाकार, 10 दिनों के लिए दुनिया से कटी घाटी
जम्मू के कुछ इलाकों में भी सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिनभर प्रदेश में हिमपात और बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार 23 जनवरी की रात से मौसम में सुधार होने लगेगा। 24 जनवरी रविवार को दोपहर को मौसम ठीक हो जाएगा। अब धूप का आनंद रविवार दोपहर बाद ही संभव हो सकेगा। मौसम विभाग ने प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ के प्रति काफी दिन पहले ही चेतावनी दी थी। यह भी कहा था कि यह पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी को अपने चरम पर होगा और इस दौरान घाटी में भारी हिमपात होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में होगा और मैदानी इलाके भी ठंड से कांप उठेंगे।
 
उन्होंने घाटी के लोगों को इस भारी बर्फबारी के दौरान ठंड के प्रकोप से बचने के लिए गर्म कपड़े तैयार, जूते-मोजे, खाने का सामान आदि रखने की सलाह दी थी। इस दौरान परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है इसलिए जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में पहले से किए गए ये इंतेजाम उन्हें मदद करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख