केरल के मुख्‍यमंत्री पी विजयन ने कहा राज्य में हमले करा सकती है बीजेपी

Webdunia
सोमवार, 7 अगस्त 2017 (15:04 IST)
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने सोमवार को भाजपा पर हमले करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की इंटेलीजेंस रिपोर्ट मिली थी कि बीजेपी कई राज्यों में कई जगहों पर हमले की योजना बना रही है और इन हमलों को अंजाम दे सकती है।
 
विजयन ने यह आरोप विधानसभा में लगाए हैं। विजयन के आरोप उस समय आए हैं जब केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में उस आरएसएस कार्यकर्ता के परिवारवालों से मुलाकात की थी जिनकी कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी। जेटली ने इस दौरान आरएसएस-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए राज्य की सत्ताधारी सीपीएम को जिम्मेदार ठहराया था। 
 
जेटली के आरोपों पर भड़कते हुए विजयन ने विधानसभा में कहा कि सरकार के पास इंटेलीजेंस रिपोर्ट्स थीं कि बीजेपी राज्य के कुछ हिस्सों में हमले करा सकती है। सरकार ने इसे रोकने के लिए कदम उठाए। जरूरत पड़ी तो सरकार यह मामला सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा की घटनाओं की जांच कर रही टीम बीजेपी की ओर से कराई गई आंतरिक जांच रिपोर्ट पर भी विचार करेगी। विजयन ने यह भी कहा कि केरल पुलिस हिंसा की घटनाओं की बढ़िया तरीके से जांच कर रही है। सीएम के मुताबिक, केरल की छवि खराब करने के लिए बीजेपी झूठे प्रोपेगैंडा का प्रयोग कर रही है।   
 
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता राजेश की 29 जुलाई को सीपीएम के गुंडों पीटपीट कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। मृतक के परिवार से मिलने के लिए अरुण जेटली रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। यहां उन्होंने मृतक आरएसएस कार्यकर्ता राजेश के परिवारवालों से मुलाकात की। 
 
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए जेटली ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी सीपीएम, प्रतिद्वंद्वी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 'खत्म' करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का 'प्रयोग' कर रही है और हिंसा का माहौल बना रही है। जेटली ने कहा कि एलडीएफ जब भी सत्ता में आती है, हिंसा की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख