केरल का करोड़पति लॉटरी एजेंट अब दूसरों को भी बना रहा है करोड़पति

Webdunia
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (10:53 IST)
तिरुवनंतपुरम। पिछले साल सितंबर में 31 वर्षीय अनूप एम. ने 25 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी लेकिन अब वे यही कहते हैं कि काश! मैंने लॉटरी नहीं जीती होती। उन्होंने कहा कि वे जाने-अनजाने लोगों से परेशान हो गए हैं, जो आए दिन वित्तीय मदद मांगते रहते हैं। आज अनूप राज्य सरकार के लॉटरी कारोबार का हिस्सा हैं और यकीनन वे केरल के एकमात्र करोड़पति लॉटरी एजेंट हैं।
 
अनूप इससे पहले ऑटो चालक थे लेकिन अब वे केरल राज्य लॉटरी की क्रमवार संख्या को सूचीबद्ध करने में व्यस्त हैं और अपने टिकट बेचने के लिए संभावित ग्राहकों से संपर्क करते हैं। लॉटरी की अपनी नई दुकान 'एम ए लकी सेंटर' में उनका आईफोन हमेशा मानो उनके कान पर ही रहता है, क्योंकि उनके फोन पर लगातार ग्राहकों के फोन आते रहते हैं।
 
केरल के लॉटरी इतिहास में अब तक के सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे अनूप कुछ सप्ताह पहले तक भागते-फिरते थे। उन्होंने वित्तीय मदद मांगने वालों को चकमा देने की कला में महारत हासिल कर ली थी। वे लगातार अपना आवास बदल रहे थे ताकि जरूरतमंद लोगों की उनके घर पर भीड़ न लगे। चूंकि चीजें अब शांत हो गई हैं तो अब उनकी नई आलीशान जीवनशैली अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।
 
अनूप ने पत्रों के बंडल को छांटते हुए कहा कि कुछ खास नहीं बदला है। हाथ में सोने का मोटा ब्रेसलेट और गले में सोने की मोटी चेन पहने अनूप ने कहा कि मुझे अब भी अनगिनत पत्र मिलते हैं, सभी मुझसे वित्तीय मदद मांगते हैं और कई लोग मेरी दुकान पर आकर मुझसे मदद मांगते हैं। मैं कोशिश करता हूं।
 
अनूप अब केरल सरकार के स्वामित्व वाले लॉटरी व्यवसाय का एक चेहरा हैं। केरल सरकार का यह व्यवसाय अब हर रोज करोड़पति बना रहा है। केरल लॉटरी विभाग में 1 लाख से अधिक पंजीकृत एजेंट हैं। उनके अधीन कई अपंजीकृत उपएजेंट और हॉकर हैं, जो इसे प्रभावी रूप से राज्य के कई लाख लोगों की आजीविका बनाते हैं।
 
राज्य लॉटरी निदेशालय के प्रचार अधिकारी बी.टी. अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं में जनता की भागीदारी की तलाश करना सरकार की नीति है। लॉटरी बिक्री के माध्यम से एकत्र किए गए सभी धन का उपयोग सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं को लागू करने के लिए किया जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

अगला लेख