इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सपा और बसपा समेत समूचा विपक्ष लाख प्रयास कर ले, मगर इलाहाबाद और गोरखपुर में कमल खिलने से नहीं रोक सकता।
फूलपुर संसदीय प्रतिष्ठित सीट पर हो रहे तीसरी बार उपचुनाव के लिए पत्नी राजकुमारी संग ज्वालादेवी इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद मौर्य ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक मोदी का विजय रथ रोकने के लिए विपक्षी दल लामबंद हो रहे हैं लेकिन इनकी अभिलाषा कभी पूरी नहीं होगी।
मौर्य ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होंगे। 2014 की जीत को दोहराएंगे। इस उपचुनाव के माध्यम से फूलपुर और गोरखुपर 2019 की मजबूत नींव डालेंगे। सपा अपनी साइकिल पर हाथी को बैठाए या पंजे को और चाहे तो अतीक अहमद को भी बैठा ले लेकिन मोदी के विजय रथ को रोक पाना असंभव है।
मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को बुआ और भतीजे का गठबंधन नहीं रोक पाएगा, मोदी लहर के आगे किसी की नहीं चल रही। मोदी का जादू हर चुनाव पर भारी पड़ रहा है। केवल नेता ही सपा और बसपा के साथ हैं, बाकी जनता भाजपा के साथ है। जनता सच्चाई जान चुकी है कि विकास और सम्मान केवल भाजपा ही दे सकती है इसलिए 14 मार्च को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि 'हम सबका साथ और सबका विकास' के मार्ग पर चल रहे हैं। भाजपा जातिवाद की नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की राजनीति करती है। मोदी के रथ को जो भी रोकने की कोशिश करेगा, जनता उसे नकार देगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव अपने और बुआजी (मायावती) के लिए किसी अच्छे डॉक्टर को बुला लें, क्योंकि 14 मार्च को उन्हें डॉक्टर की आवश्यकता पड़ सकती है। उनकी आशा और अभिलाषा पूरी नहीं हागी। पहले प्रदेश में लोग अपराधियों से डरते थे, अब अपराधी डर रहे हैं। (वार्ता)