पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी का आत्मसमर्पण

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2016 (12:45 IST)
सीवान। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने गुरुवार को बिहार में सीवान की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
 
सीवान जिला स्थित एक राष्ट्रीय दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी लड्डन मियां ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने लड्डन को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया। इसके बाद तत्काल पुलिस ने लड्डन को कड़ी सुरक्षा में जेल लेकर रवाना हो गई।
 
इस बीच पुलिस अधीक्षक सौरभ साह ने बताया कि 13 मई को नगर थाना क्षेत्र में एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के सीवान ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी लड्डन को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को ही अदालत में आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी। 
 
गौरतलब है कि पत्रकार रंजन जब अपने कार्यालय से 13 मई की रात घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस सिलसिले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।
 
पुलिस ने 10 दिन पूर्व इस मामले में 5 अपराधियों को सीवान के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में रंजन की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए पुलिस को बताया था कि लड्डन ने उन्हें सुपारी दी थी और उसके कहने पर ही उन्होंने पत्रकार की हत्या की थी। 
 
जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के करीबी माने जाने वाले लड्डन मियां पर सीवान और उसके आसपास के जिलों में हत्या, अपहरण, लूट समेत करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पत्रकार हत्याकांड से 10 दिन पूर्व ही वह जेल से छूटा था। 
 
पत्रकार की हुई हत्या के बाद विपक्षी दलों द्वारा लगातार हो रहे हमले और जन आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की घोषणा की थी। हालांकि इस मामले की जांच बिहार की पुलिस भी अपने स्तर से कर रही है। 
 
कुख्यात लड्डन के घर की कुर्की-जब्ती के लिए सीवान पुलिस ने 30 मई को उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया था। इस मामले में कुख्यात लड्डन मियां की गिरफ्तारी के लिए 27 मई को स्थानीय अदालत ने वारंट जारी किया था। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए Cashless योजना को सही अर्थों में करें लागू

पाकिस्तानी सेना पर 51 जगहों पर 71 हमले, BLA ने मांगा भारत से समर्थन

Retail Inflation : महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, 6 साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%

असम पंचायत चुनाव में राजग की जीत को लेकर क्या बोले सीएम हिमंत विश्व शर्मा

कर्नल सोफिया पर भद्दी टिप्पणी, खरगे बोले- मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें मोदी

अगला लेख