RG Kar Rape Murder Case : कोर्ट ने किन आधारों पर संजय रॉय को दोषी करार दिया, जानिए...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 19 जनवरी 2025 (00:15 IST)
RG Kar Rape Murder Case : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के एकमात्र आरोपी संजय रॉय को दोषी करार देते हुए सियालदह अदालत ने शनिवार को कहा कि दोषी ने 9 अगस्त, 2024 को तड़के करीब 4 बजे अस्पताल के सेमिनार रूम में सो रही स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक पर हमला किया था। न्यायाधीश ने कहा कि रॉय ने चिकित्सक का यौन उत्पीड़न किया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। न्यायाधीश ने कहा, गवाहों के बयानों और इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर तुम्हारा अपराध साबित हो गया है और तुम्हें दोषी ठहराया जा रहा है। 
 
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने रॉय को दोषी करार देने का फैसला खुली अदालत में सुनाया जबकि इस मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई थी। न्यायाधीश ने कहा कि रॉय ने चिकित्सक का यौन उत्पीड़न किया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
ALSO READ: RG Kar Rape Murder Case : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया कोर्ट के फैसले का स्‍वागत
उन्होंने कहा, तुमने चिकित्सक का यौन उत्पीड़न किया। तुमने उसका गला घोंटा और उसका चेहरा ढंक दिया तथा इस हमले के कारण आखिरकार उसकी मौत हो गई। न्यायाधीश ने कहा कि 160 से अधिक पृष्ठों का फैसला सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद पूरा हो जाएगा और इसमें शिकायतकर्ता, पीड़िता के पिता द्वारा उठाए गए कुछ सवालों का भी स्पष्ट रूप से जवाब दिया जाएगा।
 
न्यायाधीश ने कहा, मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अस्पताल के अधिकारियों की कुछ गतिविधियों की आलोचना की है, जो साक्ष्य में सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष का मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है। न्यायाधीश ने कहा, इन आरोपों के आधार पर तुम्हारे खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत आरोप तय किए गए हैं।
ALSO READ: RG Kar Case : पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को मिली जमानत, CBI दाखिल नहीं कर पाई चार्जशीट
गवाहों के बयानों और इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर तुम्हारा अपराध साबित हो गया है और तुम्हें दोषी ठहराया जा रहा है। न्यायाधीश ने कहा, गवाहों के बयानों और इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर तुम्हारा अपराध साबित हो गया है और तुम्हें दोषी ठहराया जा रहा है।
 
दास ने कहा कि उन्होंने कई बिंदुओं पर विचार किया, जिसमें पीड़िता का प्रोफाइल, उसकी ड्यूटी के घंटे और आठ एवं नौ अगस्त 2024 की दरमियानी रात को उसके साथ हुए अपराध से पहले उसे आखिरी बार कब और कहां जीवित देखा गया था। न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने इस बात पर भी विचार किया कि पीड़िता कब और कहां मृत पाई गई और सबसे पहले किसे जानकारी मिली कि चिकित्सक की मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने इस पर भी विचार किया कि मृत्यु का कारण और समय क्या था।
ALSO READ: RG Kar rape murder case: निचली अदालत में 2 प्रत्यक्षदर्शियों ने दी गवाही, बंद कमरे में शुरू हुई सुनवाई
अदालत ने यह भी देखा कि क्या उसके साथ यौन उत्पीड़न का कोई सबूत था, क्या हमलावर एक व्यक्ति था या व्यक्तियों का समूह था और किसने पीड़िता पर क्रूर कृत्य किया था। न्यायाधीश ने कहा कि विभागाध्यक्ष, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और उप प्राचार्य (एमएसवीपी) और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य संदीप घोष की कुछ गतिविधियों ने उनके मन में कुछ भ्रम पैदा किया। न्यायाधीश ने कहा कि इन्हें फैसले में स्पष्ट किया गया है।
 
घोष पर मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप था और उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। साथ ही स्थानीय ताला थाने के प्रभारी अधिकारी पर प्रशिक्षु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी का आरोप था।
ALSO READ: RG rape and murder: कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा
घोष सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत पर हैं। वह बलात्कार-हत्या मामले में जमानत मिलने के बावजूद सलाखों के पीछे हैं। मामले में पुलिस अधिकारी को जमानत पर रिहा किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

क्या भारत के लिए परेशानी बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए भारतवंशी विशेषज्ञ की राय

MUDA scam में ED की बड़ी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

दर्द में चीखे एक्टर, मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ, ऑटोवाले ने सुनाई उस रात की कहानी

Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

जनसुराज पार्टी का लक्ष्य गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना : प्रशांत किशोर

Kisan Andolan : 14 फरवरी को होगी केंद्र के साथ किसानों की बैठक, चिकित्सा के लिए राजी हुए जगजीत डल्लेवाल

ब्रिटिश संसद में गूंजा कश्मीरी पंडितों का मुद्दा, सांसद ने पेश किया प्रस्ताव

अभिनेता सैफ अली खान मामले का संदिग्‍ध छत्तीसगढ़ में दिखा, रेलवे स्‍टेशन से RPF ने लिया हिरासत में

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान फेंके पत्थर

अगला लेख