जेल से रिहाई की मांग पर पेड़ पर चढ़ा कैदी

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (18:34 IST)
जयपुर। राजस्थान के कोटा केंद्रीय कारागार में अपने को रिहा करने की मांग को लेकर ट्रायल पर जेल में बंद एक कैदी ने पेड़ पर चढ़कर हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से उसे समझाइश दी गई, लेकिन उसे वह अनुसूनी करता रहा।
      
कैदी के पेड़ पर चढ़ने की सूचना पर जेल प्रशासन सकते में आ गया और उसे उतारने के लिए हरसंभव प्रयास किया लेकिन असफल रहने और किसी अप्रिय की आशंका में पेड़ के नीचे जाल भी लगा दिया।
      
जेल अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि ट्रायल पर बंद देवेन्द्र नामक एक कैदी मंगलवार सुबह बैरक खुलने के बाद जेल में ही लगे एक पेड़ पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से उसे समझाइश दी गई, लेकिन उसे वह अनुसूनी करता रहा। उन्होंने बताया कि कैदी द्वारा पेड़ से जान देने की आंशका के चलते पेड़ के चारों ओर जाल भी बांध दिया गया। 
       
उन्होंने बताया कि कैदी द्वारा नीचे नहीं उतरने पर अग्निशमन दल की टीम को मौके पर बुलाया गया उन्होंने भी उसे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उतरा जिस पर अग्निशमन दल के दो सदस्य गौरीशंकर कश्यप और चंगेज खान पेड़ पर चढ़े ओर दस मिनट तक उसे समझाइश दी। असफल रहने पर दोनों ने उसे जाल पर गिराने का प्रयास भी किया लेकिन कैदी ने पेड़ पर अपनी पकड़ सख्त कर ली।
       
लगभग तीन घंटे तक पेड़ पर चढ़े कैदी ने बाद में जेल में ही बंद दीनू नामक एक कैदी को पेड़ पर बुलाया और उससे बात करने के बाद वह पेड़ से उतरा तब जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। जेल अधीक्षक ने बताया कि देवेन्द्र शराब तस्करी के मामले में ट्रायल पर बंद है और वह मानसिक रूप से बीमार भी है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख