कोटा में दो छात्राओं ने की खुदकुशी

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (20:45 IST)
कोटा। राजस्थान के कोटा में दो छात्राओं ने खुदकुशी कर ली। राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रही 17 वर्षीय एक किशोरी ने आरके पुरम इलाके में अपने कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आज खुदकुशी कर ली वहीं इंजीनियरिंग की 19 वर्षीय छात्रा आज अपने घर में पंखे से लटकी मिली।
हरियाणा के रेवाड़ी इलाके की रहने वाली मेडिकल में प्रवेश की तैयारी कर रही छात्रा पिछले एक साल से कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले रही थी। पुलिस ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े सात बजे पंखे से लटकी मिली। वह यहां किराये के आवास में अपनी मां और भाई के साथ रह रही थी।
 
सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि घटना के वक्त उसकी मां उसके भाई को स्कूल छोड़ने के लिए गईं थीं। मृत किशोरी की पहचान महिमा यादव के तौर पर हुई है। वह 11वीं कक्षा में थी और संस्थान के नियमित परीक्षाओं में कथित तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से अवसाद में थी। सिंह ने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है। 
 
उधर अनंतपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद मोबिन ने बताया कि इंजीनियरिंग की छात्रा मृत शबनम के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। उसके परिवार के सदस्यों के मुताबिक, प्रथम वर्ष की छात्रा कल रात पढ़ाई के लिए अपने कमरे में गई थी। 
 
सुबह में जब मृतका ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दरवाजे को तोड़कर खोला और वह पंखे से लटकी मिली थी। मोबिन ने बताया कि अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत सुरक्षा के मामले में भाग्यशाली नहीं है, जानिए रक्षामंत्री राजनाथ ने क्यों कहा ऐसा

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : संजय सिंह ने BJP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

नए साल में अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने जताई उम्‍मीद

Delhi Elections : दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना, जानिए कौनसे राज्य पुजारी-इमामों को कितनी देते हैं सैलरी

मनुवादी सोच के कारण दलितों और आदिवासियों के साथ हो रही बर्बरता : राहुल गांधी

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में आयुर्वेद की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को रेखांकित किया

अगला लेख