कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक शख्स को इंदौर से गिरफ्तार किया

Webdunia
रविवार, 20 नवंबर 2022 (22:17 IST)
गाजियाबाद। कवि कुमार विश्वास को कथित रूप से मारने की धमकी देने के आरोपी एक व्यक्ति को गाजियाबाद पुलिस ने इंदौर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जनकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने लोकेश शुक्ला नामक व्यक्ति को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर से गिरफ्तार किया और रविवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाई।
 
सूत्रों ने बताया कि शुक्ला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने पर कवि कुमार विश्वास को ई-मेल के जरिए कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्ला ने पुलिस द्वारा पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने ई-मेल करके कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी है।
 
शुक्ला का कहना है कि वह केजरीवाल के प्रति श्रद्धा रखता है और कुमार विश्वास द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं कर सकता। 
 
कुमार विश्वास ने जिस तरह एक जनसभा में भगवान श्री रामचंद्र के प्रति श्रद्धा का भाव दिखाया वह भी उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी वजह से उसने विश्वास को धमकी और अपशब्द भरे ई-मेल भेजे थे।
 
सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रवीण पांडे नामक व्यक्ति की तहरीर पर पिछले 18 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया था।
 
उन्होंने बताया कि जुर्म का इकरार करने वाले शुक्ला को एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटी, भीषण आग से 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त

VIDEO : कटने जा रही थीं सैकड़ों मुर्गियां, देखते ही भावुक हुए अनंत अंबानी, रुपए चुकाकर कहा- इन्हें हम पालेंगे

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

अगला लेख