कुंभ मेले में 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए समुद्र मंथन होते देख सकेंगे श्रद्धालु

Webdunia
रविवार, 13 जनवरी 2019 (17:19 IST)
प्रयागराज। अहमदाबाद की कंपनी ब्लिंक 360 ने कुंभ मेले में लोगों को 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए समुद्र मंथन और रामायण का वीडियो दिखाने की तैयारी की है। यह एक नई प्रौद्योगिकी है जिसका उपयोग अभी तक विशाल इमारतों पर होता रहा है लेकिन कुंभ में इसका उपयोग हॉल के भीतर छोटे ढांचे पर होगा।
 
 
'ब्लिंक 360' के प्रबंध निदेशक लोवालेन रोजारियो ने बताया कि हमने सबकुछ अपने स्टूडियो में तैयार किया है। हम प्रोजेक्शन मैपिंग की अवधारणा खासतौर पर इस कुंभ मेले के लिए लेकर आए हैं। रोजारियो ने बताया कि समुद्र मंथन की कहानी को पर्दे पर उतारने में हमें डेढ़ महीने का समय लगा और करीब 100 लोगों ने इस परियोजना पर काम किया है। इस फिल्म के लिए वृंदावन के प्रेम मंदिर का सेट तैयार किया गया है। हम इसी सेट पर पूरी फिल्म दिखाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें विजुअल इफेक्ट भी है। यह पूरी फिल्म एनिमेटेड है। प्रोजेक्शन मैपिंग आमतौर पर एक ढांचे पर की जाती है। हमने फोम से एक कृत्रिम मॉडल बनाया है। यह कुल मिलाकर 3जी प्रोजेक्शन होगा।

3डी फिल्म देखने के लिए व्यक्ति को 3डी चश्मा पहनना पड़ता है, लेकिन यहां आपको 3डी चश्मा नहीं पहनना पड़ेगा। रोजारियो ने बताया कि हमने स्वयं यह टेक्नोलॉजी पेश की है। अभी तक प्रोजेक्शन मैपिंग का उपयोग विशाल इमारतों पर किया जाता रहा है लेकिन हमने हॉल के भीतर छोटे ढांचे पर यह शुरू किया है।
 
उन्होंने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक स्थित हॉल में एक शो में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हम 1 घंटे में 2 शो चलाएंगे और एक शो 7 मिनट का होगा। ये वीडियो हिन्दी भाषा में है और प्रति व्यक्ति 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। कंपनी ने इस आयोजन के लिए करीब 1.50 करोड़ रुपए का निवेश किया है और हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

भारत बन रहा यूरोपीय निवेशकों का नया ठिकाना

लड़की बहन थीं अब माल हो गई, नहीं थमा शाहना एनसी का गुस्सा, शिवसेना यूबीटी से पूछा सवाल

US Election : अगर ट्रंप जीते अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो दुनिया के लिए क्या होंगे इसके मायने

Delhi Election : अरविंद केजरीवाल का वादा, माफ किए जाएंगे पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल

कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात

अगला लेख