Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्री पद पाने मैदान में आए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, गुर्जर महासभा ने किया समर्थन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंत्री पद पाने मैदान में आए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, गुर्जर महासभा ने किया समर्थन

एन. पांडेय

, शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (21:36 IST)
देहरादून। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले यशपाल आर्य के मंत्री पद त्यागने के बाद रिक्त हुआ मंत्रालय पाने के लिए अब हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मैदान में आ गए लगते हैं। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंत्री बनाने की मांग की है।

शुक्रवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने उन्हें मंत्री पद न देने पर नतीजे भुगतने की भी चेतावनी तक डे डाली है। हालांकि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इसे चेतावनी नहीं बल्कि सरकार को सुझाव देने की बात कहकर इसका बचाव करने की कोशिश की।

गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा कि अगर भाजपा सरकार विधायक चैंपियन मंत्री नहीं बनाती है तो आगे आने वाले चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा।वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने साफ़ कहा कि कि अगर बीजेपी ने उनके राजा साहब यानी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंत्री नहीं बनाया तो आने वाले चुनावों में परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

अनुराग ठाकुर कहते दिखे कि अगर मंत्री पद नहीं मिला तो किसान आंदोलन की तरह उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इस दौरान गर्दन झुकाए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी मौन स्वीकृति देते दिखाई दिए। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वे अनुराग ठाकुर के इन बयानों से अपने आप को नहीं जोड़ते।मंत्री बनाना या नहीं बनाना संगठन को तय करना है लेकिन उनका पार्टी को यह सुझाव माना जाए।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान आंदोलन के चलते भाजपा का ओबीसी वोट बैंक किसान आंदोलन से जुड़ गया है।लेकिन ओबीसी वर्ग के विधायक को मंत्री पद दिया जाएगा तो भाजपा से दूर हो चुका ओबीसी वर्ग भाजपा से वापस जुड़ जाएगा।आने वाले चुनाव में संगठन को इससे मजबूती मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री केजरीवाल का पंजाब दौरा, बोले- हमारी जिम्मेदारी होगी हर व्यापारी की सुरक्षा