Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर : लैब टेक्नीशियन के परिवार से बोलीं प्रियंका गांधी- घबराओ नहीं, हम तुम्‍हारे साथ हैं...

हमें फॉलो करें कानपुर : लैब टेक्नीशियन के परिवार से बोलीं प्रियंका गांधी- घबराओ नहीं, हम तुम्‍हारे साथ हैं...

अवनीश कुमार

, सोमवार, 27 जुलाई 2020 (20:03 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना बर्रा के अंतर्गत संजीत यादव का अपहरण करके उसे अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया और फिर पांडू नदी में उसके शव को फेंक दिया, जिसको पुलिस आज तक बरामद नहीं कर पाई है, लेकिन संजीत यादव अपहरण कांड की गूंज ने प्रदेश सरकार को हिलाकर रख दिया है। इस बीच विपक्ष को जमकर सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संजीत के पिता चमन सिंह और बहन रुचि से फोन पर बात की और कहा कि घबराओ नहीं, हौसला रखो, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा है।

एक ओर जहां कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं तो वहीं इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी, जिसके बाद कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है और इस दौरान प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही हैं, जिसके चलते आज उन्होंने अपने बेटे को खो चुके पिता चमन व संजीत की बहन रुचि से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है, घबराओ नहीं, हौसला रखो।
webdunia

कांग्रेस यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने संजीत के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्होंने इस दौरान परिवार वालों को बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फोन पर बात करना चाहती हैं जिसके बाद कनिष्क पांडेय ने अपने मोबाइल फोन से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बात संजीत के पिता चमन सिंह और बहन रुचि से कराई।

इस दौरान प्रियंका गांधी ने पिता चमन व बहन रुचि से कहा कि घबराओ नहीं, हौसला रखो, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा है। संजीत की बहन रुचि ने बताया कि फोन पर प्रियंका गांधी मैम थीं।

उन्होंने कहा है कि तुम बिलकुल परेशान मत हो, तुम्हारे साथ पूरा देश है और मैं भी आपके साथ हूं और आपको न्याय दिलाकर रहूंगी और उन्होंने कहा है कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो संपर्क करें। हर तरीके से कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी और हम सब मिलकर आपको न्‍याय दिलाकर रहेंगे।

करीब दो मिनट की बात के बाद यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय को प्रियंका वाड्रा ने निर्देश भी दिए और उन्होंने कहा कि आप निरंतर परिवार के संपर्क में रहिए, उन्हें कोई भी किसी तरह की जरूरत हो, मदद करिए।इस दौरान कांग्रेस नेता विकास अवस्थी इत्यादि कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनाकाल में बकरीद पर ईको फ्रेंडली बकरे की कुर्बानी की अपील