मुंबई में लालबाग राजा मंडल ने रद्द किया गणेश चतुर्थी उत्सव

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (11:45 IST)
मुंबई। कोविड-19 महामारी को देखते हुए लालबाग राजा गणेश मंडल ने इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव रद्द करने की घोषणा की है। मंडल इस साल रक्त एवं प्लाज्मा दान शिविर स्थापित करेगा और उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा जिनकी मौत कोविड-19 से हो गई। यह मंडल मुंबई में अपने पंडाल में गणपति की बेहद आकर्षक प्रतिमा तैयार करता है।

लालबाग राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के सचिव सुधीर साल्वी ने कहा कि मंडल इस साल गणेश की प्रतिमा नहीं लगाएगा। उन्होंने कहा कि मंडल इस साल रक्त एवं प्लाज्मा दान शिविर स्थापित करेगा और उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा जिनकी मौत कोविड-19 से हो गई।

‘गणेश चतुर्थी’ इस साल 22 अगस्त को है। यह 10 दिन का महोत्सव होता है। लालबाग राजा मंडल गणपति की प्रतिमा को अपने पंडाल में मध्य मुंबई में 1934 से ही लगाता रहा है। साल्वी ने कहा, हमने इस साल गणेश की प्रतिमा नहीं लगाने का निर्णय लिया है। यह उत्सव हम रक्त और प्लाज्मा दान शिविर लगाकर मनाएंगे।

साल्वी ने कहा, हम मुख्यमंत्री के राहत कोष में 25 लाख रुपए देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हम उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे जिनकी मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से हो गई।

उन्होंने कहा, हम लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 जवानों के परिवारों को भी सम्मानित करेंगे।महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बेहद लोकप्रिय त्योहार है। मुंबई समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं जहां 10 दिन तक हजारों श्रद्धालु आते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस साल सादे तरीके से उत्सव मनाने की अपील की थी और गणेश मंडलों से आग्रह किया था कि वह सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों को आयोजित करें।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख