Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू की सजा बढ़ाने के लिए दाखिल CBI की याचिका पर सुनवाई टली

हमें फॉलो करें लालू की सजा बढ़ाने के लिए दाखिल CBI की याचिका पर सुनवाई टली
, मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (07:51 IST)
रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद सहित 6 लोगों की सजा बढ़ाने की मांग वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो की याचिका पर सोमवार को एक न्यायाधीश के अवकाश पर रहने से सुनवाई टल गई। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एके गुप्ता और राजेश कुमार की पीठ में यह मामला सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन न्यायाधीश राजेश कुमार के अवकाश पर रहने के चलते मामले में सुनवाई नहीं हो सकी।
 
सोमवार को इस मामले में लालू प्रसाद की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार व देवर्षि मंडल पेश हुए। सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद व अन्य की सजा को बढ़ाने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।
 
याचिका में कहा गया है कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद, डॉ. आरके राणा, बेक जूलियस, अधीप चंद्र चौधरी, महेश प्रसाद, फूलचंद्र सिंह और सुबीर भट्टाचार्य को साढ़े 3-3 साल की सजा सुनाई है जबकि इसी मामले में जगदीश शर्मा को 7 साल की सजा सुनाई गई है।
 
सजा पाने वाले सभी लोग ऊंचे पद पर पदस्थापित थे और इन पर उच्चस्तरीय षड्यंत्र रचने का आरोप है। ऐसे में जब मामला साबित हो गया है, तो सभी को एक ही तरह की सजा मिलनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PMC बैंक के 2 निदेशकों को अग्रिम जमानत नहीं, बैंक के 2 ऑडिटर गिरफ्तार