लालू यादव के घर हंगामा, ऐश्वर्या ने परिवार पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

Webdunia
रविवार, 29 सितम्बर 2019 (16:43 IST)
पटना। बिहार के बड़े राजनीतिक घराने का पारिवारिक झगड़ा सड़क पर आ गया। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने लालू के परिवार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। रविवार दोपहर को लालू यादव के घर हंगामा हुआ।
 
ऐश्वर्या के साथ उनके पिता चन्द्रिका राय भी लालू यादव के घर पहुंच गए। टीवी खबरों के अनुसार चन्द्रिका राय ने कहा कि वे लालू यादव के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
 
ALSO READ: तेजप्रताप की चेतावनी, तोड़ी भाइयों की जोड़ी तो सुदर्शन चक्र से चीर देंगे
 
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी मई 2018 में चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। शादी के एक महीने के बाद से ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच खटपट की खबरें सामने आने लगीं। इसके बाद मामला फैमिली कोर्ट में गया था। कोर्ट ने दोनों को समझौते के लिए समय दिया था।
 
ALSO READ: लालू-राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं ऐश्वर्या
 
खबरों के अनुसार ऐश्वर्या ने अपने पिता और मां के साथ लालू यादव के घर पहुंचकर राबड़ी देवी और मीसा भारती पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। चन्द्रिका राय ने कहा कि मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता है और खाना नहीं दिया जाता है। कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या, लालू यादव के घर से रोती हुईं बाहर निकली थीं।

महिला हेल्पलाइन में दर्ज करवाई शिकायत : ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और बड़ी ननद मीसा भारती पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया है।

ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया।
 
इस शिकायत के आधार पर हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के 10 सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची हैं।
 
मीसा ने बताया राजनीति से प्रेरित : खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या के इन आरोपों पर लालू की बेटी मीसा भारती का कहना है कि परिवार पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

मध्य प्रदेश में आज से 19 धार्मिक क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब

अगला लेख