Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lamborghini Huracan Supercar में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग, देखें वीडियो

हमें फॉलो करें Lamborghini Huracan Supercar में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग, देखें वीडियो
, गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (17:11 IST)
मुंबई के कोस्टल रोड पर एक चलती हुई लैंबॉर्गिनी कार में अचानक आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जलती कार का वीडियो बिजनेस टाइकून और कार एंथुजियास्ट गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक लेम्बोर्गिनी पर गुजरात का रजिस्ट्रेशन नंबर था। दमकल की एक गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची, जहां दमकलकर्मियों ने करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हाई-एंड कार में आग लगने का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हालांकि कार में सवार लोगों की संख्या और आग लगने के सही कारण के बारे में अभी भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बिजनेस टाइकून गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया पर जलती हुई कार का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कार के केबिन के अंदर आग की लपटें देखी जा सकती हैं, जबकि एक व्यक्ति आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस के मुताबिक अग्निशमन अधिकारियों ने आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए तत्परता से काम किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो डालकर दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्‍तार