कश्मीर घाटी में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित

Webdunia
रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (12:30 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रातभर बारिश होने के कारण भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रविवार को स्थगित कर दिया गया। इस बीच राजमार्ग समेत बनिहाल पहाड़ियों पर मध्यम दर्जे का हिमपात होने से जम्मू मंडल के पुंछ, राजौरी और बनिहाल जिलों के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 
 
एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को श्रीनगर से जम्मू की ओर वाहनों को जाना था लेकिन बारिश के कारण जवाहर सुरंग के दूसरी ओर कई स्थानों पर फिर से भूस्खलन होने के चलते यातायात स्थगित कर दिया गया है।
 
हालांकि उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए अत्याधुनिक मशीनों के साथ इसकी मरम्मत के काम में जुटा हुआ है, हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने का काम प्रभावित हो रहा है।
 
अधिकारी ने कई स्थानों पर फिर से भूस्खलन होने की आशंका जताते हुए कहा कि बीआरओ और राजमार्ग पर तैनात यातायात अधिकारियों की हरी झंडी मिलने के बाद ही यातायात फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाएगी तथा अगले आदेश तक राजमार्ग पर केवल एकतरफा यातायात की इजाजत होगी। 
 
इस बीच सुरंग के इस ओर विभिन्न स्थानों पर और काजीकुंड में यात्रियों, फलों और तेलों से लदे सैकड़ों वाहन और ट्रकों को रोक दिया गया है। गत 1 माह से भूस्खलन और हिमपात के कारण इस राजमार्ग पर यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। इसके कारण घाटी में सब्जियों, चिकन और मीट जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
 
उत्तरी कश्मीर में भारी हिमपात के कारण सड़कों पर बर्फ के जमा होने से नियंत्रण रेखा के कई सुदूरवर्ती इलाके विशेषकर सीमावर्ती कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों के कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

मैंने ही रुकवाया भारत-पाकिस्तान युद्ध, जानिए कहां तक पहुंची डोनाल्ड ट्रंप की गिनती

खुशखबरी! केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, 16 जुलाई को मिलनी थी सजा

भारत ने की म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक? उल्फा का दावा, 3 नेता ड्रोन हमले में मरे, सेना का इनकार

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, एजेंट्स को बड़ा झटका! जानिए क्या बदलाव हुए

कांवड़ मार्ग पर ढाबों के लिए क्यूआर कोड, सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस

अगला लेख