श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के एक नेता बाल-बाल बच गए, क्योंकि जब व सुबह टहल रहे थे, तब उनके आधिकारिक आवास में तेंदुआ घुस आया था।
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी महासचिव (संगठन) अशोक कौल सुबह चर्च लेन स्थित आधिकारिक आवास में टहल रहे थे तभी लॉन में अचानक तेंदुआ आ गया। प्रवक्ता ने बताया कि कौल तेंदुआ से बचने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि वन्य विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी गई और मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि बाद में तेंदुए को दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया।(भाषा)