गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में तेंदुए ने बुजुर्ग महिला को मार डाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 जनवरी 2025 (16:08 IST)
Leopard kills elderly woman in Gir Somnath district: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिवाली बेन जोगिया (76) पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात फरेदा गांव में अपने घर के सामने खुले हिस्से में सो रही थीं। यह गांव बाबरिया वन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। बाघ और तेंदुओं ने मध्य प्रेदश के कई इलाकों में लोगों पर हमले किए हैं। 
 
अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के हमले में महिला के सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आईं। तेंदुआ उन्हें इस हालत में छोड़कर भाग गया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगा रहे हैं। ALSO READ: ओडिशा के जंगल में दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर
 
इससे पहले लड़की की मौत : पड़ोसी अमरेली जिले में दो दिन पहले माता-पिता के साथ कपास के खेत में काम कर रही सात वर्षीय एक लड़की को भी तेंदुए ने मार डाला था। समीप में स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में एशियाई शेर रहते हैं। ALSO READ: अलवर के रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने 3 घंटे में पकड़ा
 
चिंता इस बात की : क्षेत्र में बढ़ता मानव-वन्यजीव संघर्ष चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय नेताओं ने रिहायशी इलाकों के समीप घूमने वाले तेंदुओं को आंतरिक वन क्षेत्रों में स्थानांतरित किए जाने समेत इस मामले को लेकर सक्रिय कदम उठाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं।  ALSO READ: स्कूल परिसर में तेंदुआ घुसा, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई
 
मध्य प्रदेश में भी हमले : मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के कन्हान वन क्षेत्र में सोमवार को किसान गुलाब बरकड़े पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ किसान को 100 मीटर तक घसीटकर ले गया। किसान का शव जंगल में क्षत-बिक्षत स्थिति में मिला था। इसी तरह पन्ना टाइर रिजर्व के पास इटावाकलां में बाघ ने एक बच्चे पर हमला किया। दूसरी ओर, भिंड के पिडरी में मंगलवार सुबह एक तेंदुए ने 16 वर्षीय किशोर एवं अन्य ग्रामीण पर हमला कर दिया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार बोले, पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे भारत में भावनाएं उमड़ रही

मिट्टी में मिले 2 आतंकियों के घर, पहलगाम हमले में सामने आया था नाम

उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन, एक हजार पर्यटक फंसे

LIVE: बांदीपोरा में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायुसेना का 'आक्रमण', एक्शन में दिखी नौसेना

अगला लेख