टूरिस्ट के सामने टाइगर का लाइव-शो देखकर रह जाएंगे दंग

जीतेन्द्र वर्मा
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (21:21 IST)
होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों का कुनबा जरूर बढ़ा है लेकिन उनके दीदार बहुत कम खुशकिस्मत सैलानियो को ही हो होते हैं और जिन्हें होते हैं वे इस दृश्य को ताउम्र नहीं भूल पाते हैं।  शनिवार की सुबह छोटे से तालाब में अपनी प्यास बुझाने आए एक टाइगर ने ऐसा लाइव-शो किया, जिससे सैलानी रोमांचित हो उठे। 
 
'टूरिस्ट जिप्सी' से महज 40 फिट दूर टाइगर आराम से पानी पीता रहा। सैलानियों उसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। टाइगर का जो फोटो सामने आया, वह अब तक के सबसे शानदार फोटो में शुमार हो गया है। 
      
दरअसल सोहगपुर के तहसीलदार भास्कर गाचले अपने मित्र अजय त्रिपाठी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क के मढ़ई में गए थे। उन्होंने बताया की सुबह 6.15 बजे जैसे ही उनकी जिप्सी जंगल में एक झरने के पास से गुजर रही थी, उसी दौरान जिप्सी के ड्राइवर ने टाइगर की मौजूदगी की आशंका व्यक्त की। 
 
तालाब से महज 40 फीट की दुरी पर जैसे ही जिप्सी रुकी तो सामने टाइगर पानी पी रहा था।  आराम से पानी पी रहे इस टाइगर ने न तो जिप्सी की तरफ ध्यान दिया और न ही सैलानियों की तरफ। इस टाइगर को टूरिस्ट भी काफी देर तक निहारते रहे। टाइगर को इतने नजदीक से देखकर टूरिस्ट बेहद रोमांचित हो रहे थे। उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वे इस खूंखार जानवर के इतने निकट हैं। 
 
पानी में दिखा टाइगर का विम्ब : मढ़ई के इस तलाब का पानी शीशे की तरह साफ था। उसमे टाइगर का पानी पीते हुए फोटो बिलकुल साफ दिखाई दे रहा था। तहसीलदार गाचले ने अपने मोबाइल से पानी पीते हुए टाइगर का शानदार फोटो खींच लिया। इस फोटो को जिसने भी देखा, वह रोमांचित हुए बगैर नहीं रहा। 
 
एसटीआर के फेसबुक पेज पर लगाएंगे फोटो : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व टाइगर का यह फोटो अपने फेसबुक पेज पर लगाएगा। साथ ही इस फोटो को एसटीआर के टाइगरों के शानदार फोटो में शामिल भी किया जाएगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख