रामवृक्ष की 'पागल सेना' की दरिंदगी सुनकर सिहर उठेंगे आप...

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (11:30 IST)
मथुरा के जवाहर बाग पर कब्जा जमाए बैठे सिरफिरे सनकी सत्याग्रही रामवृक्ष के बारे में पुलिस ने ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। उ.प्र. के एक स्थानीय अखबार में छपी खबर के अनुसार रामवृक्ष ने अपनी एक सेना बना रखी थी जिसमें बकायदा पदों का गठन भी किया गया था। इस सेना को रामवृक्ष 'पागल सेना' कहता था क्योंकि उनकी दरिंदगी से क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी। 
 

पागल सेना के सुरक्षा कमांडर वीरेश यादव की ओर से किए गए खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। वीरेश ने पुलिस को बताया है कि कब्जाधारियों में से कुछ लोगों का गुट, जिसे रामवृक्ष ‘पागल सेना’ कहता था, इनमें से कुछ तो हमेशा हथगोले, बम लेकर घूमते थे।
बताया जाता है इनमे से कुछ ऐसे भी थे जो इन बमों की माला बनाकर गले में डाल लेते। ये लोग काफी हिंसक थे। अब पुलिस को इन लोगों के अन्य जगहों पर वारदात करने की आशंका है। ऐसे में प्रदेश भर में इन लोगों की तलाश कराई जाएगी।
 
रामवृक्ष ने इस पागल सेना में उन 50 लोगों को शामिल किया था, जो उसके एक इशारे पर अपनी जान दे दें और किसी की जान ले लें। इनमें महिलाएं भी बताई जा रही हैं। इनमें बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के जनपदों के भी लोग हैं। अगर वीरेश की मानें तो इन सभी को ट्रेनिंग दी जाती थी। चलते फिरते बम बन गए थे यह लोग। 
 
लेकिन इन लोगों को तलाशना पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होगा। क्योंकि वीरेश भी इनके बारे में कोई ऐसी अहम जानकारी नहीं दे सका है, जिससे इन्हें गिरफ्तार करने में मदद मिले। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि रामवृक्ष के बेटे की गिरफ्तारी से इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
गोरिल्ला कार्यवाई की तैयारियां कर रहा था रामवृक्ष : आगे पढें कौन है रामवृक्ष की गुड़िया... 

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि वीरेश से जो भी जानकारियां मिली हैं उनके आधार पर जांच की जा रही है। जिन लोगों के नाम बताएं हैं उनसे पूछताछ की जाएगी। अभी तक पुलिस मान रही थी कि गुड़िया रामवृक्ष की बेटी है। क्योंकि रामवृक्ष के शव की मांग भी अधिवक्ता के माध्यम से उसने ही की थी। अब वीरेश ने बताया कि गुड़िया रामवृक्ष की मूंहबोली बेटी है। वह मध्यप्रदेश की रहने वाली है। अब पुलिस गुड़िया की तलाश में है। हो सकता है कि वह इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और राज खोल दे। पुलिस अफसरों का कहना है कि वीरेश यादव को रिमांड पर लेकर अभी और पूछताछ की जाएगी।  
 
गोरिल्ला कार्यवाई की तैयारियां कर रहा था रामवृक्ष : पुलिस जवाहर बाग को खाली कराने के लिए रिहर्सल कर रही थी। उसी के अनुसार रामवृक्ष भी मुकाबले की तैयारियां कर रहा था। जवाहर बाग में जो चौकियां बनाई गई थीं वहां लोगों की संख्या बढ़ा दी गई थी। गोला-बारूद जुटाया जा रहा था। असलहे इकट्ठे हो रहे थे। चंदन बोस ने असलहे इकट्ठे किए थे। जिन कब्जाधारियों के पास लाइसेंसी असलहे थे, वह भी अपने असलहे गृह जनपदों से ले आए थे।
Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

RSS प्रमुख भागवत की स्वयंसेवकों से अपील, सभी समूहों के बीच मैत्री को बढ़ावा दें

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का आरोप, खजाना खाली छोड़कर गई AAP सरकार

श्रीलंकाई नौसेना ने 32 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, तमिलनाडु के CM स्टालिन ने केंद्र से की यह अपील

PM मोदी बोले- धार्मिक मान्यताओं का मजाक उड़ाते हैं गुलाम मानसिकता वाले लोग

अगला लेख