Shrikant Tyagi के समर्थन में नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत, बैनर पर लिखा- BJP नेताओं का आना मना

Webdunia
रविवार, 21 अगस्त 2022 (17:12 IST)
नोएडा। उत्तरप्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज और अभद्र करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नेता श्रीकांत त्यागी के पक्ष में रविवार को यहां त्यागी समुदाय के लोगों ने ‘महापंचायत’ की। सोसायटी के लोगों ने त्यागी के खिलाफ मौन विरोध किया। इस बीच ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के लोगों ने त्यागी के खिलाफ मौन विरोध किया।
 
भंगेल गांव में सुबह लगभग 10 बजे महापंचायत शुरू हुई। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ से समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए। गांव के प्रवेश द्वार पर लगे एक बैनर पर लिखा था- हमारे गांव में भाजपा के नेताओं का प्रवेश बंद है।’
 
त्यागी को 9 अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। त्यागी ने दावा किया था कि वह भाजपा का पदाधिकारी है लेकिन पार्टी ने उसके साथ कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नोएडा में पुलिसकर्मियों और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के जवानों की तैनाती की गई है।
 
पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद एवं भाजपा नेता महेश शर्मा के कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
ऐसा कहा जा रहा है कि त्यागी समुदाय के लोग श्रीकांत त्यागी प्रकरण के वक्त शर्मा के बर्ताव से खुश नहीं है।
 
महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग कार, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से पहुंचे हैं जिसे देखते हुए नोएडा में कई मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया गया है।
 
सोसायटी का मौन विरोध : ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के लोगों ने त्यागी के खिलाफ मौन विरोध किया। सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की महासचिव महिमा जोशी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी में रहने वाली एक महिला के साथ जिस तरह से बदसलूकी की वह क्षम्य नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि सोसायटी के लोगों ने अपने फ्लैट में जगह-जगह पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराया, इन पोस्टर में ‘एकजुट रेजिडेंन्स हम अन्याय के खिलाफ हैं, उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली गलौज, अतिक्रमण को हम ना बोलते हैं" जैसे नारे लिखे हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

2024 में पाकिस्तान में 1099 आतंकी हमले, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देश बना

प्रधानमंत्री ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण पर रोक के लिए लगाई नई अर्जी, भारत नहीं आना चाहता मुंबई हमले का आरोपी

LIVE: प्रत्यर्पण पर रोक के लिए तहव्वुर राणा ने दी नई अर्जी

मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को झटका, अंतरिक्ष यान बना आग का गोला

अगला लेख